प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा योजना करेंगी आपके आज और कल सुरक्षा

0
1591
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

भारत एक ऐसा देश है जहां लोग अपने परिवार और बच्चों के लिए तो काफी कुछ करते हैं और बड़े जोखिम भी लेते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ कभी नहीं करते। कम ही लोग होते हैं जो स्वास्थ्य बीमा या जीवन बीमा लेते हैं। वजह है पैसा और जीवनभर जिम्मेदारियां निभाने और बचाने की जद्दोजहद। Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

देश के इन्हीं हालातों को देखते और समझते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहल करते हुए एक जून, 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और सुरक्षा बीमा लॉन्च की। यह एक ऐसी जीवन बीमा पालिसी है जो हमारे देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए जारी की गई है जो न के बराबर सालाना प्रीमियम में आपको जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा की सुविधा देते हैं।

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

जीवन ज्योति बीमा एक तरह का जीवन बीमा है जिसमें सालाना 330 रूपए का प्रीमियम जमा करना होता है। इसके तहत आवेदक की मृत्यु होने पर नोमिनी या परिवार को 2 लाख रूपए का भुगतान किया जाएगा। योजना के तहत देशभर में 12.91 लाख आवेदक अपना पंजीयन करा चुके हैं।Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

Read More: मेरा बूथ मेरा गौरव बना कांग्रेस के लिए शर्मिंदगी, शाहपुरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को धूना


क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

सुरक्षा बीमा का प्रीमियम मात्र 12 रूपए सालाना है। योजना के तहत दुर्घटनावश मृत्यु होने पर दो लाख, विकलांगता की स्थिति में एक लाख और दोनों आंखों की रोशनी जाने या फिर दोनों हाथ—पैर बेकार होने पर 2 लाख रुपए का कवर बीमाधारक को मिलेगा। योजना के तहत देशभर में 46.51 लाख आवेदक अपना पंजीयन करा चुके हैं।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
दोनों योजनाओं की विशेषताएं

  • दोनों ही योजनाओं की शुरूआत एक ही दिन हुई थी। बैंकों से हर साल एक जून को यह शुल्क आॅटो डेबिट सुविधा से वसूला जाता है।
  • इस योजना के तहत जो भी धारक प्रीमियम भरता है उसे इनकम टैक्स की धारा 80 C के तहत टैक्स बेनिफिट भी प्राप्त होगा|
  • अगर बीमा लेने वाले व्यक्ति ने कई बैंक को प्रीमियम चुकाया है, तब भी इस योजना में कुल मृत्यु लाभ दो लाख रुपए से अधिक नहीं हो सकता।
  • कोई भी व्यक्ति इस योजना को एक साल या उससे ज्यादा वक्त के लिए चुन सकता है। अगर किसी व्यक्ति ने लंबी अवधि के लिए बीमा का विकल्प चुना है तो उसका बैंक हर साल प्रीमियम की रकम खाते से खुद काट लेगा।
  • आपके बैंक खाते से प्रीमियम की रकम काटे जाने के दिन से आपको बीमा की सुविधा मिलने लगेगी।
  • पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी गयी हो, पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा।
  • इस कवर को हर साल 1 जून को बैंक खाते से प्रीमियम की रकम चुकाकर रिन्यू किया जा सकता है।

पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  1. जीवन ज्योति योजना के तहत आवेदक की आयु 18-50 वर्ष और सुरक्षा बीमा के लिए 18-70 साल होनी जरूरी है।
  2. कोई भी व्यक्ति दोनों में से कोई एक या फिर दोनों योजनाओं का लाभ उठा सकता है।
  3. बैंक में खाता होना जरूरी है।
  4. आवश्यक दस्तावेजों में आधार और पैनकार्ड की जरूरत होगी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here