मेरा बूथ मेरा गौरव बना कांग्रेस के लिए शर्मिंदगी, शाहपुरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को धूना

0
4613
Mera Booth Mera Gourav

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस कड़ी में पार्टी ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसके तहत हर जिले और हर कस्बे के प्रत्येक बूथ पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं केा एकजुट व मजबूट करने के लिए चलाए जा रहा यह कार्यक्रम ही कांग्रेस के लिए शर्मिंदगी की वजह बन गया है। Mera Booth Mera Gourav

25 मई को शाहपुरा में आयोजित मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के बीच कांग्रेस पार्टी के ही कार्यकर्ताओं में जमकर लात-घूसे चले। इतना ही नहीं, विवाद इतना बढ़ गया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी की भी जमकर धुनाई की। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजूट करने वाला यह कार्यक्रम केवल लोगों के ​बीच हंसी का खेल बनकर रह गया।

Read More: क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, क्या है लाभ, कैसे करें आवेदन, जानें

ऐसा क्या हुआ कार्यक्रम में Mera Booth Mera Gourav

दरअसल शाहपुरा में मेरा बूथ मेरा गौरव के कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेस के कई नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हुए थे। यहां पार्टी के काफी समर्थक और कार्यकर्ता भी दल—बल के साथ मौजूद थे। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी और शाहपुरा सीट से चुनाव लड़ चुके आलोक बेनीवाल के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। संदीप चौधरी को इस बार शाहपुरा क्षेत्र से टिकट का दावेदार माना जा रहा है। कहासुनी विवाद में और बाद में मारपीट में बदल गई।

बस फिर क्या था, पहले समर्थक और बाद में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर लात—घूसे चलाए। यहां चौधरी के कपड़े फाड़ उनके साथ मारपीट हुई। उनके गले से सोने की चेन और जेब से साढ़े 42 हजार रूपए भी चुरा लिए। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने चौधरी की कार को भी नुकसान पहुंचाया। 15 मिनट तक दोनों पक्षों में मारपीट हुई। बाद में अन्य नेताओं ने बीच—बचाव कर मामला शांत करा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उससे पहले ही चौधरी कार्यक्रम छोड़कर वहां से खसक लिए। Mera Booth Mera Gourav

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here