क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, क्या है लाभ, कैसे करें आवेदन, जानें

0
1450
Fasal Bima Yojana

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसान भाईयों के दर्द और समस्या को समझते हुए वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की थी। यह बीमा योजना प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, तूफान, बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि आदि से फसल बर्बाद होने पर किसान को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। Fasal Bima Yojana

इस योजना में प्रीमियम राशि सभी खरीफ फसलों के लिए 2 प्रतिशत,  रबी की फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत और हॉर्टिकल्चर फसलों के लिए 5 प्रतिशत रखी गई है। शेष प्रीमियम राशि के भुगतान के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार बराबर-बराबर योगदान करेगी। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 5,501 करोड़ रुपये इस वर्ष आवंटित किए हैं। Fasal Bima Yojana

किन किसानों के लिए है यह योजना

देश के सभी किसानों के लिए यह योजना बनाई गई है। कर्ज लेने वाले किसानों के लिए यह योजना अनिवार्य है, जबकि अन्य किसानों के लिए स्वैच्छिक। किसानो की सुविधा के लिए इस योजना के तहत बीमा प्रीमियम बहुत कम रखे गए है जिससे उन्हें बीमा प्रीमियम देने में परेशानी न झेलनी पड़े और किसान आसानी से इस योजना का लाभ उठा सके| इस योजना के तहत किसानों को 90 प्रतिशत तक का लाभ मिल चुका है| बीमा धारक अपने मोबाइल से भी प्रीमियम का भुगतान कर सकता है।

Read More: अटल पेंशन योजना: जानें इस पेंशन योजना के बारे में 10 जरूरी बातें

पुरानी योजनाओं से कैसे अलग है यह योजना

देश में फसलों के नुकसान के लिए पहले से कई बीमा योजना चल रही है लेकिन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इन सबसे अलग है। पुरानी सभी योजनाओं में सरकारें अपनी हिस्सेदारी ‘दावों के निपटारे’ में दे देती थी, जो अधिकांश समय पर नहीं होता था। इस योजना के तहत राज्य एवं केंद्र सरकार को प्रीमियम में हिस्सा देना है।

                                कैसे करें आवेदन Fasal Bima Yojana

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आॅनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए http://www.agri-insurance.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। यहां अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसपर एक ओटीपी प्राप्त होगा। उसे यहां भरकर अपना आवेदन रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर आगे की जानकारी भरनी होगी। सारी जानकारी भर जाने के बाद फॉर्म को सेव करें और ओके बटन पर क्लिक करें|

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज Fasal Bima Yojana

  • आवेदक का आधार कार्ड नंबर
  • आवेदक का बैंक खाते का नंबर
  • आवेदक के पते का प्रमाण
  • बैंक खाते की पासबुक
  • जमीन से जुड़े कुछ दस्तावेज
  • बीजारोपण सर्टिफिकेट

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here