बेटियां हमारी राजश्री: प्रधानमंत्री के दौरे की 5 खास बातें

0
1115
Modi In Rajasthan

प्रधानमंत्री मोदी 8 मार्च को राजस्थान के झुंझुनूं जिले में आ रहे हैं। मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में पधार रहे हैं। 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इसी मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ‘बेटियां हमारी राजश्री’ कैम्पेन को बढ़ावा देंगे। यह प्रधानमंत्री का इस साल का दूसरा राजस्थान दौरा है। इससे पहले मोदी जनवरी में बाड़मेर रिफाइनरी के शिलान्यास पर यहां आ चुके हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की टॉप 5 खास बातें निम्न प्रकार से होंगी … Modi In Rajasthan

  1. राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ Modi In Rajasthan

कुपोषण मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित करने के साथ राजस्थान में राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक पूरे भारत वर्ष के सभी बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना के तहत महिलाओं को 1000 और बच्चों को 600 कैलोरी उपलब्ध कराने पर काम चल रहा है। भोजन उपलब्ध कराने की बजाय ‘पोषकता से युक्त भोजन’ के ​जरिए पोषक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। Modi In Rajasthan

Read More: ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में बनेगी स्पेशल गिरदावरी रिपोर्ट: मुख्यमंत्री राजे

  1. अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस— ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का विस्तार

8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की तीसरी वर्षगांठ पर इसी योजना का विस्तार करेंगे। इसके लिए बेटियां हमारी ‘राजश्री’ योजना के तहत ड्रॉप आउट बालिकाओं को फिर से पढ़ाई से जोड़ने के लिए ‘अपना बच्चा, अपना विद्यालय’ और ‘आओ स्कूल चले’ जैसे अभियान चलाए जाएंगे। स्कूटी व ट्रांसपोर्ट वाउचर के साथ बेटी जन्म पर उत्सव व पौधरोपण, लिंग भेद न करने के वचन के साथ आठवां फेरा, छात्राओं को आत्मरक्षा ट्रेनिंग जैसी योजनाओं का शुभारंभ/बढ़ावा किया जाएगा। Modi In Rajasthan

  1. नारी शक्ति पुरस्कार Modi In Rajasthan

राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में राजस्थान को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। Modi In Rajasthan

  1. मुख्यमंत्री का जन्मदिवस Modi In Rajasthan

8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का 65वां जन्मदिवस भी है। ऐसे में प्रधानमंदी का राजस्थान में पधारना मुख्यमंत्री के लिए सबसे अच्छा जन्मदिन का उपहार साबित हो सकता है।

  1. सामुदायिक भागीदारी में झुंझनूं जिला सम्मानित

झुंझुनूं जिले को सामुदायिक भागीदारी में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। Modi In Rajasthan

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here