ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में बनेगी स्पेशल गिरदावरी रिपोर्ट: मुख्यमंत्री राजे

0
1202
Hailstorm Rajasthan

राजस्थान में 4 मार्च, 2018 का दिन कई जिलों के किसानों के लिए चिंता का कारण बना।  दरअसल, इस दिन प्रदेश के कुछ जिलों में अचानक हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि और मौसम की बेरूखी का पता चलते ही राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को प्रदेश के लाखों किसानों की चिंता सताने लगी। इस दौरान उन्होंने तुरंत ही ओलावृष्टि से प्रभावित हुए क्षेत्रों में नुकसान का आकलन करने के लिए स्पेशल गिरदावरी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दे दिए। सीएम राजे प्रदेश के किसानों की सदैव हितैषी रही है। यही वजह है कि सीएम राजे ने रविवार को सीकर और अलवर सहित प्रदेश के कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान पर चिंता जाहिर करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल स्पेशल सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। Hailstorm Affected

मुख्यमंत्री राजे ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों और प्रभावित जिलों के कलक्टर को निर्देशित किया है कि रबी की फसल को ओलावृष्टि एवं बारिश से हुए नुकसान का सही आकलन करें और रिपोर्ट अतिशीघ्र राज्य सरकार को भेजें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए हमेशा की प्रतिबद्ध है और उनको किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। Hailstorm Affected

Hailstorm Rajasthan

राजस्थान सरकार किसानों के हित के लिए पूरी तरह संवेदनशील Hailstorm Affected

राज्य के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए सीएम राजे राजे द्वारा तत्काल स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिए गए हैं। मंत्री कटारिया ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि रविवार को हुई ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के आकलन के लिए स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द किसानों को सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने सदन में आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत देने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। Hailstorm Affected

Read More: Gyan Sankalp Portal: 5 easy ways you can help the government bring quality education


सीएम राजे ने वर्ष 2018-19 बजट प्रदेश के किसानों को किया समर्पित

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाल ही में फरवरी माह की 12 तारीख को वर्ष 2018-19 के लिए राजस्थान बजट घोषित किया था। इस बजट की सबसे खास बात यह रही कि सीएम राजे ने प्रदेश के किसानों पर विशेष ध्यान देते हुए बजट पूरी तरह से किसानों के हित में समर्पित किया। सीएम राजे ने इस वित्त वर्ष में प्रदेश के किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं सहित कई बड़ी घोषणाएं की हैं। प्रति किसान 50 हजार रूपये तक की कर्ज माफी की घोषणा भी शामिल है। इससे प्रदेश के करीब 20 लाख किसानों को फायदा होगा। Hailstorm Affected

इसके अलावा वर्तमान सरकार ने अलग-अलग मदों में किसानों को कुल 38 हजार करोड़ का अनुदान दिया है। कृषि एवं सहायक क्षेत्रों में 8 हजार 226.43 करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है, जो वर्ष 2012-13 के 3 हजार 50 करोड़ की तुलना में करीब तीन गुना है। वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों के लिए विद्युत दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here