तो पाकिस्तान करवाता रहेगा हमारे कश्मीर में आतंकी हमले। पाक के नए आर्मी चीफ बाजवा ने दिए संकेत।

0
855
Pakistan attack india

29 नवंबर को पाकिस्तान से आए प्रशिक्षित आतंकियों ने हमारे कश्मीर के नगरोटा सैन्य कैम्प और सांबा के चामलियाल में बीएसएफ की टुकड़ी पर हमला किया। इस हमले में हमारे 3 जवान शहीद हो गए। 29 नवंबर को इधर कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही थी तो उधर पाकिस्तान में पाक के नए आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा सेना की कमान संभाल रहे थे। एक तरह से बाजवा ने संकेत दे दिए हैं कि कश्मीर में आतंकी हमलों की नीति में कोई बदलाव नहीं आएगा।

जिस प्रकार रहील शरीफ के कार्यकाल में हमले होते रहे, उसी प्रकार उनके कार्यकाल में भी कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हमले होते रहेंगे। 29 नवंबर के आतंकी हमले खास मायने रखते हैं। हमारे आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग को इस बात का पहले ही अंदाजा हो गया था। 27 नवंबर को ही जनरल सुहाग ने कहा था कि हमें कमर बाजवा से सतर्क रहने की जरूरत है। देखना है कि हमारे सुरक्षा बल अब कमर बाजवा के इरादों से कैसे निपटते हैं।

(एस.पी.मित्तल)

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here