कोरोना का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ है कितना खतरनाक, लंग्स पर तेजी से अटैक करता है

    0
    253

    जयपुर। महामारी कोरोना वायरस का कहर दुनिया में कम होने का नाम नहीं ले रहा। अब हाल ही में दुनिया के कुछ देशों में कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने इस नए वेरिएंट को B.1.1.529 यानी ओमिक्रॉन नाम दिया है। कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अब तक का सबसे घातक और संक्रामक वेरिएंट है। भारत में भले ही इस वैरिएंट ने अभी दस्तक नहीं दी हो, लेकिन कोरोना के इस रूप ने केन्द्र, राज्य सरकारों से लेकर आमजन तक को अलर्ट कर दिया है।

    लंग्स पर तेजी से अटैक करता है
    अभी हम कोरोना की दूसरी लहर गुजर जाने और अच्छा वैक्सीनेशन होने के बाद काफी कंफर्टेबल थे, लेकिन जब हमें कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगा और इसकी घातकता के बारे में जो समाचार अभी तक मिल रहे है, वह चिंताजनक हैं। जब भी कोरोना का नया वैरिएंट आता है तो सबसे पहले उसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट माना जाता है। इसका मतलब ये होता है कि पहले उस वायरस को समझना होता है, लेकिन ओमिक्रॉन की घातकता और जल्दी संक्रमण फैलाने की क्षमता को देखते हुए WHO ने पहले दिन से ही वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित कर दिया है। नए वैरिएंट में 30 से ज्यादा स्पाइक्स का म्यूटेशन मिला है। यही स्पाइक्स शरीर में लंग्स की झिल्ली पर जाकर चिपक जाते है और उसे तेजी से डैमेज करना शुरू कर देते हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here