राजस्थान में आज से बदला मौसम, शेखावाटी में बादलों से जगी मावठ की उम्मीद

    0
    278

    जयपुर। राजस्थान के आज से मौसम में बदलाव होने जा रहा है। एक साथ दो सिस्टम के सक्रिय होने से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। नए सिस्टम का असर अगले दो-तीन दिन रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटों में दक्षिणी अंडमान सागर में एक कम दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना है। इसके साथ ही बुधवार से एक पश्चिमी विक्षोभ के भी सक्रिय होने के आसार हैं। इसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी।

    सर्दी बढ़ने के आसार
    शेखावाटी में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। सीकर सहित कई इलाकों में अल सुबह से ही बादलों ने डेरा जमा लिया है। जिससे अंचल में मावठ की उम्मीद के साथ दिन में भी सर्दी का असर बढ़ गया है। इसी तरह 3 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 4 दिसंबर 2021 को एक बार फिर से राज्य में मौसम शुष्क होने की संभावना है।

    मौसम साफ होते ही गिरेगा पारा
    मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर तक न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। लेकिन, इसके बाद जैसे ही इसका असर कम होगा, वैसे ही मौसम साफ होने के साथ तापमान में कमी शुरू हो जाएगी। जिससे सर्दी का असर ज्यादा बढ़ जाएगा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here