राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 4588 पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास कर सकेंगे आवेदन

    0
    291

    जयपुर। पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बढ़िया अवसर आया है। राजस्थान में 4,588 पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुलिस कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैंड और पुलिस दूर संचार में कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    वैकेंसी डिटेल्स
    काॅन्स्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536 पद
    कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625 पद
    कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68 पद
    कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32 पद
    कॉन्स्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154 पद
    कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी-23 पद

    योग्यता:—
    कॉन्स्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
    आरएसी और एमबीसी बटालियन (बैंड सहित) कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
    पुलिस दूरसंचार – फिजिक्स और मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है।
    कॉन्स्टेबल ड्राइवर— आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here