पुलिस का क्रूर और अमानवीय चेहरा, बुजुर्ग को लाठियों से पीटकर जमीन पर घसीटा

    0
    177

    टोंक। प्रदेश के जिले में पुलिस का क्रूर और अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को लाठियों से पीटा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग आदमी पर बेरहमी से लाठियां बरसा रहे हैं और उसे जमीन पर घसीटते हुए ले जाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, मामले के तूल पकड़ने पर अब दत्तवास एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया है।

    एसपी ने दिए जांच के आदेश
    टोंक पुलिस के मुताबिक एसपी मनीष त्रिपाठी ने डीएसपी संदीप सारस्वत को इस वायरल वीडियो की जांच सौंपी है। टोंक पुलिस का कहना है कि इस वायरल वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए सीओ से जांच करवाई जा रही है।

    पुलिस का क्रूर और अमानवीय चेहरा
    दरअसल वीडियो में निवाई दत्तवास थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा सहित अन्य पुलिस कर्मी मारपीट करते हुए बुजुर्ग को घसीटतें हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस वाले ललवाड़ी गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग रतनलाल सांसी के साथ मारपीट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दत्तवास थाना एसएचओ नाहर सिंह मीणा का इस मामले पर कहना है कि यह वीडियो 28 जनवरी का है जहां विधायक प्रशांत बैरवा के कार्यक्रम से वह दत्तवास थाने की ओर जा रहे थे लेकिन इस दौरान ललवाड़ी गांव के लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि रतन सांसी जहरीली हथकड़ शराब बेचता है और मौके पर उन्हें 15 लीटर अवैध शराब भी मिली।