अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का डर! थाने में 2 गुटों में जमकर चली लाठियां

    0
    162

    पाली। राजस्थान में बीते कुछ सालों से अपराध चरम पर पहुंच चुका है। बदमाशों के मन में पुलिस को खौफ खत्म हो गया है। हाल ही में प्रदेश के पाली जिले के रोहट में अनोखा मामला सामने आया है। जिले के रोहट में बजरी को लेकर रॉयल्टी ठेकेदारों और बजरी का धंधा करने वालों के बीच जमकर घमासान देखा गया। मुताबिक रविवार को रोहट थाने में दोनों गुट आपस में भिड़ गए और पुलिस के सामने ही फिल्मी स्टाइल में एक-दूसरे की गाड़ियों को टक्कर मारी और जमकर उत्पात मचाया।

    फिल्मी स्टाइल में दौड़ाई गाड़ियां
    रॉयल्टी ठेकेदार और हिस्ट्रीशीटर सरदारराम भाट के गुट के लोग रविवार को राजीनामे के लिए मिले थे लेकिन बात नहीं बनने पर आपस में दोनों के बीच झगड़ा हो गया और एक गुट ने दूसरे के पीछे फिल्मी स्टाइल में गाड़ियां दौड़ा दीं। इसके बाद गाड़ियां रोहट थाने के अंदर घुस गई और थाने के सामने ही दोनों गुटों में मारपीट हुई।

    पूर्व सरपंज सहित 21 लोग गिरफ्तार
    थाने के सामने हंगामा होते देख पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों से पूर्व सरपंच सहित 21 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दोनों पक्षों की 6 गाड़ियां जब्त की है। वहीं सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।