अलवर गैंगरेप केस में नया मोड़, स्कूली छात्राओं ने घटना से किया इनकार

    0
    309

    जयपुर। अलवर जिले के मांढण थाना इलाके के सरकारी स्कूल में छात्राओं से गैंगरेप व छेड़खानी के मामले एक नया मोड़ आया है। इस मामले में छात्राओं ने 164 के बयान में इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है। साथ ही छात्रों ने खुलासा किया है की एक अध्यापक के कहने पर उन लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शिक्षक ने पीड़िताओं के परिजनों क़ो जान से मारने और बर्बाद करने की भी दी धमकी दी थी। पीड़िताओं के परिजन आरोपी शिक्षक के यहां मजदूरी करते हैं।

    शिक्षक कहने पर लगाया गैंगरेप और छोड़खानी का आरोप
    स्कूल में छात्राओं से गैंगरेप और छेड़खानी का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी मामले की जांच के लिए पहुंचे थे। साथ ही मुख्यमंत्री स्तर पर भी पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई। राज्य बाल आयोग व राष्ट्रीय बाल आयोग की टीमें भी जांच पड़ताल के लिए पहुंची। जिला प्रशासन की टीम ने भी तथ्यात्मक रिपोर्ट मुख्यालय भेजी। शिक्षा विभाग व अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी भी लगातार मामले की जांच पड़ताल में लगे हैं। इसी बीच पीड़ितों के गुरुवार को 164 के बयान दर्ज हुए। इसमें बालिकाओं ने ऐसी घटना होने से इनकार किया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here