रेलवे ने दी बड़ी सौगात, राजस्थान में बनेगा देश का दूसरा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

    0
    273

    जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब रेलवे स्टेशन के दिन फिरने वाले हैं। बहुत जल्द यहां रेलयात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलने वाली है। मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन के बाद जयपुर मंडल के गांधीनगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी है। जयपुर के साथ-साथ उदयपुर स्टेशन को भी पीपीपी मोड पर विकसित किया जाएगा।

    150 करोड़ रुपए होंगे खर्च
    रेलवे का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को 2023 का पूरा कर लिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस योजना में 150 करोड़ खर्च किए जाएंगे। फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। गांधीनगर स्टेशन पर पहले आरपीएफ थाना प्लेटफॉर्म 1 पर था, उसे प्लेटफॉर्म 2 पर शिफ्ट किया जाएगा। माना जा रहा है कि प्रोजेक्ट पर इसी महीने से काम भी शुरू हो सकता है। बता दें कि गांधीनगर ही देश का दूसरा रेलवे स्टेशन है जहां का प्रबंधन महिला स्टाफ के जिम्मे है।

    निखारा जाएगा स्टेशन का रूप
    झीलों की नगरी उदयपुर में भी स्टेशन का रूप निखारा जाएगा। इन स्टेशनों पर सौर ऊर्जा पैनल और इमारतों को ग्रीन-बिल्डिंग फॉर्मूले पर विकसित किया जाएगा। जयपुर और उदयपुर दोनों जगह स्टेशन की मॉर्डन बिल्डिंग तैयार होने के बाद दोनों का उद्घाटन भी एक साथ किया जाएगा। आपको बताना चाहेंगे कि राजस्थान के रेल यात्रिकों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों के साथ ही जल्द ही बुलेट ट्रेन की सौगात भी मिलने वाली है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here