झुंझुनूं ज़िले को मुख्यमंत्री ने दी 2237 करोड़ की सौगात, छह नई सड़कें बनाने की घोषणा

0
1360
Road projects

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सत्ता में सुराज के 4 साल पूरे कर लिए हैं। दरअसल, प्रदेश में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने 13 दिसंबर को चार साल पूरे कर लिए हैं। राजे सरकार ने अपने सुराज के चार साल पूरे होने का जश्न शहीदों की धरती झुंझुनूं के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में प्रदेश और झुंझुनूं को बड़ी सौगातें देते हुए मनाया। वर्तमान राजे सरकार की कई योजनाओं की पहले ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हो रही है। सरकार अपने चार साल के जश्न में प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित करवा रही है। आइये जानते हैं सुराज के 4 साल पूरे होने पर राजे सरकार ने प्रदेश और झुंझुनूं को क्या खास सौगातें दी हैं..

राजे ने झुंझुनूं के लिए खोला 2237 करोड़ लागत के विकास कार्यों का पिटारा

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर झुंझुनूं के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में झुंझुनूं जिले को 2237 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगातें दी। सीएम राजे ने यहां कई योजनाओं कालोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने झुंझुनूं जिले में जल्द ही 6 नई सड़कें बनवाने की भी घोषणा की।

झुंझुनूं में जल्द ही शुरू होगा इन 6 नई सड़कों पर काम

मुख्यमंत्री राजे ने घोषणा करते हुए कहा कि झुंझुनूं जिले में मावण्डा-निजामपुर वाया मेहाड़ा की 17 किलोमीटर लम्बी सड़क, झुंझुनूं-मंडरेला सड़क के 7 मीटर में चौड़ाईकरण-सुदृढ़ीकरण, फतेहपुर-मंडावा-झुंझुनूं-मलसीसर मार्ग पर 14 किलोमीटर सड़क, गुढ़ा-चंवरा-चौफुल्या-नेवरी मोड़़-चंवरा कैम्प की 33 किलोमीटर सड़क, नवलगढ़-गुढ़ा-मणकसास-मण्डावरा सड़क, झुंझुनूं से बिसाऊ की 40 किमी सड़क नवीनीकरण, सूरजगढ़, जाखोद बाईपास का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने इन कार्यों पर 150 करोड़ रूपए से अधिक की लागत आने का अनुमान बताया।

Read More: बड़ी खबर: राजे सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए आयु सीमा बढ़ाई

सीएम राजे ने इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण:

एकीकृत तारानगर-झुंझुनूं-सीकर-खेतड़ी वृहद पेयजल परियोजना। इस परियोजना की लागत 954.57 करोड़ रूपए है।

  • महपलवास में 132 केवी जीएसएस।
  • नवलगढ़ में सीएचसी भवन।
  • मंडावा में उपतहसील भवन।

इन विकास कार्यों का मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया शिलान्यास:

  • सीकर-झुंझुनूं एवं चिड़ावा से हरियाणा सीमा तक 94.7 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क। इस पर 401.47 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
  • खेतड़ी से सिंघाना सड़क का सुदृढ़ीकरण।
  • पिलानी में बाईपास का निर्माण।
  • संगीरा सर्किल-मोडा पहाड़ सड़क का सुदृढ़ीकरण।
  • मंडावा से बिसाऊ सड़क।
  • मलसीसर से मंडरेला सड़क।
  • सिंघाना से बुहाना-हरियाणा सीमा तक सड़क।
  • झुंझुनूं-चिड़ावा एनएच-11 का सुदृढ़ीकरण। इस पर 116.31 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
  • राजगढ़-पिलानी-हरियाणा सीमा तक एनएच-709 का विस्तार। इस पर 164 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
  • 65 ग्रामीण गौरवपथ का निर्माण।
  • 112 किलोमीटर लम्बाई में सड़क सुधार के 16 कार्य। इस पर 73.12 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
  • मेवाड़ा गुर्जरवास में देवनारायण योजना के तहत बालिका छात्रावास का निर्माण।
  • चिड़ावा में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निर्माण।
  • बग्गड़ में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निर्माण।
  • झुंझुनूं में सॉलिड़ वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कायन हाउस का निर्माण।
  • झुंझुनूं में स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज एवं ग्रीन स्पेस के विकास कार्य।
  • झुंझुनूं शहर में सौन्दर्यकरण कार्य।
  • झुंझुनूं में आरयूआईडीपी की ओर से पेयजल एवं सीवरेज परियोजना कार्य। इस पर 237.5 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here