राजस्थान: 13 नए पुलिस सर्किल, 28 थाने और 26 पुलिस चौकियां जल्द होंगे स्थापित

0
5763
New Police Stations

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए की गई सभी बजट घोषणाओं पर अमल किया जा रहा है। सीएम ने बजट घोषणा के बाद कहा ​था कि 2018 के अंत में होने वाले चुनाव से पहले सभी घोषणाओं को पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद चाहे नई भर्तियां हो या अन्य घोषणाएं सभी पर तेजी से काम हो रहा है। New Police Stations

बजट में पुलिसिंग को मजबूत करने की  घोषणा की गई थी। वैसे तो पहले से ही राज्य सरकार प्रदेश में बढ़ते अपराध ग्राफ पर लगाम कसने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। अब सरकार अपनी घोषणा पर अमल करते हुए अपराधों पर रोक के ​लिए पुलिसिंग को और मजबूती देने जा रही है। दरअसल, प्रदेश में कानून व्यवस्था और सुदृढ़ बनाने के लिए जल्द ही 13 नए पुलिस सर्किल, 28 थाने एवं 26 पुलिस चौकियों की जल्द ही स्थापना की जाएगी। New Police Stations

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा के अनुरूप इस संबंध में गृह विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। बजट घोषणा के अनुरूप अलवर जिले के नीमाराणा, अजमेर के किशनगढ़ ग्रामीण, भीलवाड़ा के कोटड़ी, टोंक के पीपलू, नागौर के मुण्डवा, हनुमानगढ़ के भादरा, भरतपुर के नगर, कोटा शहर में वृत पंचम, झालावाड़ के पिडावा, जोधपुर के भोपालगढ़, सिरोही के पिण्डवाड़ा, बाड़मेर के बायतू एवं उदयपुर जिले के मावली में नए पुलिस सर्किल स्थापित किए जाएंगे।

Read More: चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी विद्यालय के विकास की अनूठी है कहानी, ऐसी पहल हर गांव-शहर में हो जाए तो..

राजस्थान में इन जगहों पर स्थापित होंगे 28 नए थानें New Police Stations

मुख्यमंत्री राजे ने जिन 28 नए थानों को मंजूरी दी है उनमें जयपुर कमिश्नरेट के अधीन विशेष अपराध साईबर थाना, जयपुर पश्चिम में चित्रकूट में नया थाना, जयपुर ग्रामीण के सरूण्ड (कोटपूतली), अलवर के शेखपुरा अहीर, सीकर के धोद, भतरपुर के लखनपुर, धौलपुर के बाड़ी सदर, करौली के नई मण्डी हिण्डौन, सवाई माधोपुर के उदई मोड़, अजमेर के सराना, टोंक के निवाई सदर, भीलवाड़ा के बड़लियास, बीकानेर जसरासर, हनुमानगढ़ के खुईया,

चूरू के साहवा, उदयपुर के सवीना एवं गिगला, बांसवाड़ा के मोटागांव, चित्तौड़गढ़ के मण्डफिया (सावरिया), डूंगरपुर के साबला (बेणेश्वर), जोधपुर ग्रामीण के आसोप, जैसलमेर के भणियाणा, जालौर के भाद्राजून, सिरोही के आबूरोड रीको, पाली के ट्रांसपोर्ट नगर, कोटा ग्रामीण के दीगोद, बारां के सरथल तथा झालावाड़ के पनवाड़ में नए पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे।

प्रदेश में यहां बनेगी 26 नई पुलिस चौकियां New Police Stations

सीएम राजे के 2018-19 की बजट घोषणा के अनुसार जयपुर कमिश्नरेट के तहत एसएमएस अस्पताल ट्रोमा सेंटर, इंदिरा गांधी नगर (शिवदासपुरा), जोधपुर कमिश्नरेट के तहत 5वीं रोड ईदगाह, अजमेर में खरवा, नागौर के बूडसू, टोंक के अरनियामाल, भीलवाड़ा के गांधीनगर, कोटा ग्रामीण के कल्याखेडी (मण्डाना), बारां के कस्बा टाउन (अंता), झालावाड़ के सर्राफा बाजार, जोधपुर ग्रामीण के सामराऊ, पाली के कोसेलाव, New Police Stations

बाड़मेर के औद्योगिक क्षेत्र, जैसलमेर के बीदा (सम), जालौर के सिवाड़ा, उदयपुर के कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र, बांसवाड़ा के ताम्बेसरा, धौलपुर के रामसागर, मचकुण्ड एवं वन विहार, करौली के बालाजी, सवाई माधोपुर के खिरनी, अलवर के लक्ष्मणगढ़, चूरू में न्यायालय परिसर राजगढ़, हनुमानगढ़ के डबली राठान तथा गंगानगर के रोजडी (नईमण्डी घड़साना) में नवीन पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। New Police Stations

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here