मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय नागौर दौरे के अंतिम दिन मकराना और लाडनूं को मिलीं कई सौगातें..

0
1357
Chief Ministers Gifts to Nagaur

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हाल ही में नागौर जिले के अपने दिवसीय दौरे पर थीं। सीएम राजे नागौर जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में पेजयल योजनाओं के शुभारंभ और कई अन्य प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए पहुंची थीं। उन्होंने यहां विभिन्न वर्गों के लोगों के संवाद भी किया साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण क​रने का निर्देश दिया। Chief Ministers Gifts to Nagaur

जिन समस्याओं का मौके पर हल नहीं निकाला जा सका, उनका अतिशीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मुख्यमंत्री राजे नागौर जिले के मकराना और लाडनूं पहुंचीं। यहां उन्होंने मकराना और लाडनूं को पेजयल की सौगातें देने के साथ ही कई अन्य विकास कार्यों की भी घोषणा की। आइये जानते हैं सीएम राजे के नागौर दौरे के अंतिम दिन मकराना और लाडनूं को मिलीं सौगातों के बारे में विस्तार से… Chief Ministers Gifts to Nagaur

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान ग्रामीण पेयजल एवं फ्लोराइड निराकरण परियोजना के कार्यों के लोकार्पण तथा मकराना शहर एवं मकराना तहसील के 119 गांवों, परबतसर शहर तथा परबतसर तहसील के 110 गांवों में नहरी पेयजल वितरण परियोजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जनता से जो वादे किए, उन्हें पूरा किया है। सरकार को भी जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला। यह प्यार ही सरकार की असली ताकत है। सीएम ने कहा कि हम जनता के इस विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे। Chief Ministers Gifts to Nagaur

मकराना की जनता ने जो सपना देखा था, वह आज हकीक़त हो गया

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मकराना में पेयजल की बड़ी समस्या थी। माताओं और बहिनों को सिर पर घड़ा रख कोसों दूर से पानी लाना पड़ता था। गुणवत्ताहीन पानी पीने से यहां के लोगों को दांतों, घुटनों और हड्डियों की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। मैंने वादा किया था कि विश्वास रखें, आपकी मुसीबत कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी। खुशी है कि मकराना की जनता ने जो सपना देखा था, वह आज हकीक़त में बदल गया है।

सरकार की मेहनत रंग लाई और मकराना के घर-घर में हिमालय का मीठा पानी पहुंच गया है। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि उन्होंने कभी झूठे वादे नहीं किए। जो वादा किया, उसे पूरा भी किया। वर्ष 2013 में सरकार संभाली तो सरकार पर ढाई लाख करोड़ रुपए का कर्ज था। सीएम राजे ने कहा कि अकेला आदमी कुछ नहीं कर सकता। यदि सभी साथ जुट जाएं तो विकास की नई इबारत लिखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण हो या किसानों की कर्जमाफी और चाहे 12 साल तक की बालिका के साथ दुष्कर्म पर फांसी की सजा का प्रावधान, सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व पहल की है।

Read More: राजस्थान: 13 नए पुलिस सर्किल, 28 थाने और 26 पुलिस चौकियां जल्द होंगे स्थापित

नागौर पेयजल परियोजना पर खर्च किए जा रहे हैं 4 हजार करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि नागौर पेयजल लिफ्ट परियोजना के तहत जिले में 4 हजार करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इससे बीकानेर से परबतसर के अंतिम छोर तक लोगां को हिमालय का मीठा पानी मिल सकेगा। परियोजना से मकराना के सवा लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। पहले मकराना को 12 से 15 दिन में एक बार पानी मिलता था, अब एक-दो दिन में पानी मिल सकेगा। आज से मकराना शहर को प्रतिदिन 120 लाख लीटर पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

इससे प्रतिदिन प्रति व्यक्ति सौ लीटर पानी मिल जाएगा। सीएम राजे ने कहा कि 193 करोड़ रुपए की लागत से मकराना तहसील के 119 गांवों और 360 ढाणियों में भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। मकराना शहर और गांवों को 15 करोड़ से बने बुडसु हैडवर्क्स से पेयजल उपलब्ध होगा। इस हैडवर्क्स पर मकराना के लिए 466 हॉर्सपावर के पम्प लगाए गए हैं। बहुत जल्द कुचामन और नावां तक भी पेयजल पहुंच जाएगा। परबतसर में अगस्त में कार्य शुरू कर जुलाई 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा।

नागौर में पिछले साढ़े चार वर्षों में लगभग 21 हजार करोड़ रुपए के करवाए विकास कार्य Chief Ministers Gifts to Nagaur

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिम्मेदारी की चुनरी ओढ़ाई है। सरकार भी इस जिम्मेदारी को निभाने का पूरा प्रयास कर रही है और इसे ध्यान रखते हुए सिर्फ नागौर में पिछले साढ़े चार वर्षों में लगभग 21 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। इनमें से 2 हजार करोड़ रुपए केवल मकराना में खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क सुदृढ़ीकरण पर गत साढ़े चार वर्षों में 1 लाख 1 हजार करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं, जो अपने आप में इतिहास है। सरकार द्वारा प्रदेश के 125 मंदिरों में 600 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य करवाए जा रहे हैं।

संतों और महापुरूषों के पैनोरमा बनाए जा रहे हैं। राजे ने मकराना में सालासर, पुष्कर, मकराना और परबतसर के 24 गांवों में 106 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 96 करोड़ रुपए, 26 किलोमीटर लम्बे मकराना बाइपास के लिए 37 करोड़ रुपए, बोरावड़-मंगलाना की 38 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 82 करोड़ रुपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 96 करोड़ रूपए की लागत से बोरावड़-खाटू की 36 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य प्रगतिरत है, इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

लाडनूं में 148 करोड़ लागत की महत्वपूर्ण योजना का किया शुभारंभ

मकराना के बाद मुख्यमंत्री राजे ने लाडनूं पहुंची। यहां उन्होंने 2938 करोड़ रूपए की राजस्थान ग्रामीण पेयजल एवं फ्लोराइड निराकरण परियोजना (नागौर लिफ्ट पेयजल परियोजना द्वितीय चरण) के तहत लाडनूं कस्बे तथा इसके 16 गांवों को 148 करोड़ रूपए की लागत से मीठा पानी उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया। Chief Ministers Gifts to Nagaur

उन्होंने लाडनूं में पंप हाउस पर मोटर का बटन दबाकर नहरी पानी के वितरण कार्य का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम राजे ने कहा कि कि नागौर जिले की सदियों पुरानी खारे पानी की समस्या को दूर करना एक चुनौती भरा काम था, लेकिन हम इस चुनौती से भागे नहीं और रात-दिन एक कर हमने 300 किलोमीटर दूर से नहरी पानी लाने का काम किया है।

लाडनूं के करीब 3 लाख लोगों के लिए फ्लोराइड मुक्त जीवन की शुरुआत

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि नागौर लिफ्ट परियोजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत करीब 148 करोड़ रूपए से इस महत्वपूर्ण भाग के पूरा होने से फ्लोराइड तथा खारे पानी की समस्या का सामना कर रहे लाडनूं क्षेत्र के करीब दो लाख 85 हजार लोगों को अब हिमालय का मीठा पानी उपलब्ध होगा। साथ ही लाडनूं तहसील के 97 अन्य गावों में भी मीठा पानी कुछ दिनों में ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। Chief Ministers Gifts to Nagaur

इन गांवों और ढाणियों तक पानी पहुंचाने के लिए इस चरण में 771 किमी पाइप लाइन, 3 पम्प हाऊस, 31 उच्च जलाशयों एवं 3 स्वच्छ भूतल जलाशयों का निर्माण किया गया है। इन 97 गांवों में से 75 गांव, जो कि फ्लोराइड समस्या से अत्यधिक ग्रस्त थे, उनके फ्लोराइड मुक्त जीवन की शुरुआत जल्दी ही होगी।

नावां, कुचामन और परबतसर को भी जल्द मिलने लगेगा हिमालय का पानी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि इसी साल मई माह तक कुचामन, अगस्त माह में परबतसर तथा नवम्बर माह में नावां को भी मीठा पानी मिलने लगेगा। लाडनूं तहसील के 97 अन्य गांवों को भी इस योजना के तहत जून तक मीठा पानी मिलने लग जाएगा। अगस्त 2020 तक पूरे नागौर जिले को इससे जोड़ दिया जाएगा।

राजे ने कहा कि लाडनूं क्षेत्र के लोगों को उनकी पेयजल आवश्यकता के लिए पूरा पानी मिलेगा। वर्ष 2045 तक की जरूरतों को देखते हुए उन्हें मीठे पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। आज से कस्बे को प्रतिदिन 77 लाख लीटर पानी वितरित होगा।

लाडनूं को 20 करोड़ लागत की सड़कों की सौगातें Chief Ministers Gifts to Nagaur

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लाडनूं क्षेत्र में 20 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों की घोषणा की। इनमें 3 करोड़ 50 लाख रूपए से जैन विश्व भारती से मेगा हाइवे सड़क चौड़ाईकरण कार्य, करीब 10 करोड़ रूपए से जैन विश्व भारती से गोपालपुरा सड़क तक चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण, मदरसा सहरिया बास से लाडनूं-विश्वनाथपुरा सड़क तक 1.77 करोड़ का मिसिंग लिंक रोड़, करीब 1 करोड़ 29 लाख से जसवंतगढ़ टंकी से बड़ा बास-लाडनूं तक सड़क मय नाला निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सी.आर. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री राजे ने नागौर जिले के लोगों से मीठे पानी का जो वादा किया था वह निभाया है।

मृतकों के प्रति जताई संवेदना, पुष्पमालाओं से स्वागत भी नहीं करवाया

इससे पहले मुख्यमंत्री राजे ने हाल ही में प्रदेश में आए आंधी-तूफान में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस घटना से व्यथित हुए मन को देखते हुए मकराना और लाडनूं के समारोह के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए और पुष्पमालाओं से स्वागत भी नहीं करवाया। वे प्रदेश में आंधी-तूफान से हुए भारी नुकसान से दुखी नज़र आ रही थीं। राजे ने कहा कि इस घटना से वे व्यथित हैं। मुख्यमंत्री ने सहायता के रूप में मृतकों के परिजनो को 4-4 लाख रूपए देने की भी उन्होंने घोषणा की। Chief Ministers Gifts to Nagaur

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here