ट्रैफिक पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी शादी कार्ड पर छपवाए यातायात के नियम

    0
    929
    Traffic Rules on Wedding Card

    राजस्थान पुलिस में तैनात एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक नई पहल की है। वह शादी के कार्ड के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक कर रही हैं। भरतपुर के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव बेलारा कला की रहने वाली मंजू फौजदार एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर है जिनकी पोस्टिंग भरतपुर जिले में है।

    जहां उसने लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए अपनी शादी के कार्डों पर यातायात नियमों को प्रकाशित कराया है। यातायात नियमों में जागरूकता लाने के लिए किया गया अपनी तरह का यह प्रयास है। मंजू की शादी 19 अप्रैल को होनी है। Traffic Rules on Wedding Card

    भरतपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर मंजू फौजदार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान वह देखती हैं कि ज्यादातर युवा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। बगैर हेलमेट लगाए वाहन चलाते हैं जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में मौतें हो रही हैं।

    Read More: राजस्थान: ग्राम सेवक बने ग्राम विकास अधिकारी, मुख्यमंत्री राजे का किया अभिनंदन

    इसलिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए अपने रिश्तेदारों और परिचितों को शादी का कार्ड देने के लिए जो कार्ड छपवाए हैं, उनमें यातायात नियमों को अंकित कराया है। इसका मकसद है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। Traffic Rules on Wedding Card

    भरतपुर के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव बेलारा कला की रहने वाली मंजू के पिता ईश्वर सिंह भी पुलिस में सिपाही थे जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। उस समय वह मात्र 1 साल की थीं। उनके इकलौते भाई देवेंद्र सिंह की भी दुर्घटना में मौत हो गई। अब उसके परिवार में दो बहनें और मां है।

    उनकी मां ने  अपने पति के सपने को पूरा करने के लिए मंजू को बढ़ाया—लिखाया ताकि वह राजस्थान पुलिस में भर्ती हो सके। होश संभालने के बाद मंजू ने संकल्प लिया कि वह एक दिन पुलिस सब इंस्पेक्टर बनकर सड़क हादसों को रोकने का प्रयास करेंगी। अब उसकी कोशिश है कि वह लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने व पालन कराते हुए सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों को रोक सकें।    Traffic Rules on Wedding Card

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here