चुनाव मैदान के साथ आकाश में भी मोदी-राहुल की जंग

    0
    985
    modi-vs-rahul

    वैसे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच चुनावी जंग छिड़ी हुई है लेकिन गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों में यह जंग और भी कड़ी है। यह चुनावी जंग गुजरात की घरती पर होने वाली है लेकिन मकर संक्रांति पर मोदी और राहुल आकाश में भी जंगी पेच लड़ाते नजर आएंगे। असल में गुजरात में मकर संक्रांति पर इस पर मोदी बनाम राहुल की थीम वाली पतंगों की बाजार में भारी डिमांड है।

    अभी मकर संक्रांति को डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है लेकिन मोदी और राहुल की फोटो वाली पतंग बाजार में बननी शुरू हो गई है। यहां तक कि पता चला है अब तक दोनों के थीम वाली चार लाख से अधिक पतंगे अब तक तैयार हो चुकी हैं।

    modi-vs-rahul

    गुजरात में राहुल गांधी थीम पतंगे पहली बार आकाश में उड़ान भरती नजर आएंगी। इससे पहले बीते 10 सालों से अब तक गुजरात के अंबर पर केवल मोदी ही दिखाई दिए हैं। मोदी थीम पतंगे आॅर्डर पर तैयार की गई हैं। राहुल थीम पतंगों का कोई आॅर्डर अभी तक नहीं मिला है लेकिन मार्केट डिमांड को देखते हुए राहुल थीम पतंगों को तैयार किया जा रहा है।

    Read More: Digifest Udaipur: डिजिफेस्ट 2017 उदयपुर शहर में, युवाओं के लिए शानदार मंच

    पतंग बनाने वालों के पास मोदी—राहुल थीम की करीब 2 लाख पतंगे बनकर तैयार हैं। इसके अलावा छोटा भीम, बैटमैन, स्पाइडरमैन और अन्य राजनेताओं की पतंगे भी डिमांड में हैं।

    modi-vs-rahul

    पतंग बनाने वाले बताते हैं कि पिछले विधानसभा चुनावों में पाटीदार थीम पतंगे भी तैयार हुई थी लेकिन इस पर यह डिमांड फिलहाल ठंडी है। गुजरात चुनावों में पाटीदारों की हिस्सेदारी देखते हुए हार्दिक पटेल थीम पतंगे आसमान में देखी जाने की उम्मीद की जा सकती है। चुनाव मौसम को देखते हुए पाटीदार थीम डिमांड में आ सकती है

    हालांकि ज्यादातर डिमांड अभी भी मोदी थीम ही सबसे उपर है। बाजार में मोदी बनाम राहुल, मैं विकास हूं, बुलेट ट्रेन, किसमें कितना है दम और टक्कर ​लिखे स्लोगन वाली पतंगे भी तैयार हो रही हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here