Digifest Udaipur: डिजिफेस्ट 2017 उदयपुर शहर में, युवाओं के लिए शानदार मंच

    0
    1519
    digifest udaipur

    इसमें कुछ शक नहीं है कि आगे आने वाला वक्त डिजिटल टेकनोलॉजी का है। वर्तमान में चल रहे नए सफल स्टार्टअप इस बात को पूरी तरह साबित भी करते हैं। राजस्थान की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इसी बात से इतफाक रखते हैं। राजस्थान हैकाथॉन इसी डिजिटल टेकनोलॉजी का एक प्लेटफार्म है जो राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को मोहैया कराया जा रहा है। digifest udaipur

    Read more: Rajasthan Digifest: Everything you need to know 

    digifest udaipur

    डिजिफेस्ट एक सम्मानीय और हाई टेकनोलॉजी स्टार्टअप इवेंट हैं जिसमें हजारों उभरते उद्यमी, व्यापारिक गणमान्य व्यक्ति और महत्वाकांक्षी छात्र शामिल होते हैं। इस बार डिजिफेस्ट 2017 प्रदेश के उदयपुर शहर में आयोजित होने जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन है जो मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवसिटी, उदयपुर में 2 दिसम्बर, 2017 से शुरू होगा। डिजिफेस्ट 2017 के ​रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। digifest udaipur

    डिजिटल टेकनोलॉजी से अपने स्टार्टअप को दिखाने का शानदार मंच digifest udaipur

    डिजिफेस्ट राजस्थान के युवाओं को आॅनलाइन तरीकों से अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने का एक शानदार मंच है। डिजिफेस्ट प्रदेश के उन लोगों को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है जो विश्वस्तर के उद्यमों में अपनी सफलता और करियर को ढूढ़ते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां तकनीशियन अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हैं और एक्सपोजर भी प्राप्त कर सकते हैं। देश को अपनी नई तकनीक दिखाने और सरकार के सामने एक्सपोज होने का यह सबसे शानदार मंच है जहां से अपने टेलेंट को करीब से दिखाया जा सकता है। प्रदेशभर के डिजाइनर्स, डवलपर्स, इनवेंटर्स और क्रिएटर्स भी यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इस इंवेट में भारतीय सरकार, राजस्थान सरकार और इससे जुड़े कई अधिकारी भी भाग लेते हैं। digifest udaipur

    digifest udaipur

    विजेता टीम को 15 लाख रूपए का पुरस्कार, सरकारी अनुबंध भी मिलेगा

    2 व 3 दिसम्बर को होने वाले इस इंवेट में भामाशाह, ई—मित्र, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बायोमेट्रिक्स, आईओटी और ट्यूज्म, एआर/वीआर व ब्लॉकचैन जैसे पसंद के प्लैटफार्म पर काम किया जाता है। यहां बेस्ट परफार्म करने वाली तीन टीमों को क्रमश: 15 लाख, 10 लाख और 7.5 लाख रूपए का पुरस्कार भी दिया जाता है। राजस्थान सरकार, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग विजेता टीमों के साथ एक अनुबंध कर स्टार्टअप को बढ़ावा देती हैं। digifest udaipur

    डिजिफेस्ट उदयपुर के लिए यहाँ रजिस्टर करें : http://digifest.rajasthan.gov.in/

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here