मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM नरेंद्र मोदी को कहा ‘जहरीला सांप’, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

    0
    172

    जयपुर। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इसको लेकर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। खरगे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में कहा कि पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, अगर आप इसे चाटते हैं तो मारे जाएंगे।

    खरगे ने फिर दी सफाई
    खरगे ने अपने इस बयान पर तुरंत सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि उनका मतलब बीजेपी की विचारधारा से था। उन्होंने कहा, मैंने पीएम मोदी के लिए ये (सांप वाला बयान) व्यक्तिगत तौर पर नहीं कहा। खरगे ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, मैंने प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस की विचारधारा के बारे में कहा, मेरा विचार उनकी विचारधारा को लेकर है। ये किसी पर निजी हमला नहीं है।

    BJP ने कांग्रेस को याद दिलाया इतिहास
    इस टिप्पणी के बाद भाजपा नेताओं ने खड़गे और कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा कि पीएम मोदी का अपमान करने के लिए पार्टी को कर्नाटक चुनाव में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने खड़गे के बयान का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, अब कांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी को जहरीला सांप कह रहे हैं। सोनिया गांधी मौत का सौदागर से जो शुरू हुआ, हम जानते हैं कि कैसे समाप्त हुआ। कांग्रेस नीचे गिरती जा रही है। यह उसकी हताशा दिखाती है कि वह कर्नाटक में हारने जा रही है।