LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर आज 171.50 रुपए हुआ सस्ता, इतनी हो गई कीमत

0
209

जयपुर। मजदूर दिवस यानी 1 मई से एलपीजी सिलेंडर के प्राइस कम हो गए हैं। दिल्ली से लेकर राजस्थान, बिहार और यूपी समेत कई शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हुए हैं। नए रेट गैस कंपनियों की ओर से अपने वेबसाइट पर अपडेट कर दिए गए हैं। इससे कारण आज से जयपुर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 171.50 रुपए कम हो गए। कंपनियों ने घरेलु उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं दी है। घरेलु उपयोग का 14.5 किलोग्राम वाला रसोई गैस का सिलेंडर पहले की तरह 1106.50 रुपए में ही मिलेगा।

जानिए आपके शहर में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत
तेल-गैस कंपनियों से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर में कॉमर्शियल उपयोग का 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर जो कल तक 2051 रुपए में बाजार में मिलता था, जो आज से कम होकर अब 1879.50 रुपए में मिलेगा। वहीं जोधपुर, कोटा, उदयपुर, गंगानगर समेत राजस्थान और देश के अन्य शहरों में अलग-अलग दाम है। इससे पहले अप्रैल में भी कंपनियों ने कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर पर 87 रुपए घटाए थे। वहीं, राजस्थान में अन्य शहरों की बात करें तो जोधपुर में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 1891.5, कोटा में 1923.5, गंगानगर में 1950.5 और सीकर में 1914.5 रुपए में सिलेंडर बाजार में मिलेगा।

घरेलू सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कई महीनों से गैस सिलेंडर के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा असर कमर्शियल गैस सिलेंडरों में देखने को मिला। मार्च 2023 में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपए प्रति यूनिट बढ़ोतरी की थी। उपभोक्ता हैरान रह गए थे।