मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का बांध टूटने पर हुई प्रभावी कार्यवाही

    0
    1915
    kumbhalgarh

    झुंझुनूं जिले के मलसीसर में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना का डेम टूटने के मामले को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने काफी गंभीरता से लेते हुए डेम निर्माण कंपनी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। kumbharam

    इस संबंध में जल संसाधन विभाग की ओर से कुंभलगढ़ लिफ्ट परियोजना डेम निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में डालने और कई करोड़ लीटर पानी बर्बाद होने का आरोप लगाया गया है। साथ ही बांध की गुणवत्ता की जांच रूड़की या दिल्ली आईआईटी से कराने की तैयारी चल रही है। फिलहाल मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सकता है। kumbharam

    बता दें कि केवल तीन महीने पहले तैयार हुई कुंभलगढ़ लिफ्ट परियोजना का बांध शनिवार को टूट गया था। बांध के निर्माण पर करीब 588 करोड़ रूपए लागत आई है। बांध टूटने से 8 करोड़ लीटर पानी व्यर्थ बह गया है। इस परियोजना की शुरूआत 2013 में हुई थी। काम 2016 में देना था लेकिन किन्हीं कारणों से यह 3 माह पहले ही बनकर तैयार हुआ है। kumbharam

    दूसरी ओर, बांध के टूटने के बाद जल संसाधन विभाग के तीन चीफ इंजीनियर रविवार को मलसीसर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है। शनिवार रात इस बांध से पानी का बहाव तो रूक गया लेकिन क्षेत्र में करीब तीन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में खेतों में पानी भरा हुआ है जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। kumbharam

    पानी का दबाव नहीं झेल पाया बांध kumbharam

    जानकारों का कहना है कि जल भराव क्षमता से ज्यादा पानी आने से बांध पानी का दबाव झेल नहीं पाया। आउटलेट से रिसाव से हुई शुरूआत इस रूप में सामने आई कि डेम में भरा करोड़ों लीटर पानी बाहर निकला और रेगिस्तानी इलाके में हालात खराब कर दिए। इसके बाद पूरे डेम में दरार आ गई है। क्षतिग्रस्त डेम में शेष बचे पानी को पास ही बने दूसरे डेम में स्थानांतरिक किया जा रहा है। kumbharam

    17 घंटे अंधेरे में डूबा रहा अलसीसर

    बिजलीघर में पानी भरने तथा बड़ी संख्या में पोल गिरने के कारण पूरे मलसीसर में शनिवार दोपहर बाद से बिजली नहीं है। अलसीसर कस्बे में 17 घंटे बाद बिजली बहाल कर दी गई है। 50 से अधिक गांवों में अभी भी पानी भरा हुआ है।

    Read More: राजे के प्रयासों से यमुना के पानी पर सहमति, चुरू, सीकर और झुंझुनूं की पेयजल समस्या होगी दूर

    धारा 366, 427 के तहत मामला दर्ज

    तारानगर हैड पर जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार की ओर से नार्गाजुना कंस्ट्रक्शन कंपनी—सनसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उसमें कहा गया है कि उनकी लापरवाही से डेम टूटा और हजारों लोगों की जान और माल को खतरा पैदा हो गया। एफआईआर में भादंसं की धारा 336, 427 के तहत मामला दर्ज कराया है। धारा 336 में जान और माल के नुकसान की आशंका तथा 427 में आर्थिक नुकसान की बात है। kumbharam

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here