दो स्टूडेंट्स की सुसाइड से सहमा कोटा: 8 महीने में 23 छात्रों ने दी जान, रूटीन टेस्ट पर लगी रोक

    0
    142

    जयपुर। प्रदेश के कोटा जिले में स्टूडेंट्स के सुसाइड का सिलसिला थम नहीं रहा है। कोटा में रविवार को NEET की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने सुसाइड कर लिया। जिसके बाद इस साल कोटा में मरने वाले छात्रों की संख्या 22 हो गई है। पुलिस ने कहा कि चार घंटे के भीतर ही दोनों घटनाएं हुई हैं। एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया ने रविवार दोपहर को करीब 3 बजे लातूर (महाराष्ट्र) के रहने वाले आविष्कार संभाजी कासले (16) ने कोटा में कोचिंग इंस्टीट्यूट की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। रात 7 बजे कुन्हाड़ी के लैंडमार्क एरिया में आदर्श (18) अपने कमरे में फंदे से लटका मिला।

    8 महीने में 23 छात्रों ने दी जान
    रविवार को 4 घंटे के अंतर पर दो स्टूडेंट्स ने आत्महत्या कर ली थी। इस तरह इस साल जनवरी से 28 अगस्त तक 24 मामले सामने आए हैं। इनमें 13 स्टूडेंट्स को कोटा आए हुए दो-तीन महीने से लेकर एक साल से भी कम समय हुआ था। सात स्टूडेंट्स ने तो डेढ़ महीने से लेकर पांच महीने पहले ही कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था। इनके अलावा दो मामले सुसाइड की कोशिश के भी सामने आ चुके हैं।

    रूटीन टेस्ट पर दो महीने तक रोक
    राज्य सरकार ने कोटा के कोचिंग सेंटरों में रूटीन टेस्ट कराने पर रोक लगा दी है। सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगले दो महीने तक बच्चों को मेंटल सपोर्ट और सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी, इसके लिए दो महीने तक रूटीन टेस्ट आयोजित नहीं किए जाएंगे।