बिजली संकट पर वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार को घेरा, बोलीं- कुप्रबंधन से लोग अंधेरे में जीने को मजबूर

0
132

जयपुर। राजस्थान में बीते दिनों से बिजली संकट गहराया हुआ है। बिजली संकट को लेकर प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है। वसुंधरा राजे ने कहा है कि डिस्कॉम 90 हजार करोड़ से ज़्यादा के कर्जे में डूब गया है। इससे प्रदेश में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। राजे ने सीएम गहलोत को बिजली संकट पर जमकर घेरा। आज आमजन, किसान और औद्योगिक फैक्ट्रियां बिजली कटौती से परेशान है, क्योंकि सरकार ने मुफ्त बिजली के सब्जबाग दिखाकर राजस्थान को विद्युत अराजकता एवं अंधेरे में धकेलने का काम किया है।

डिस्कॉम 90 हज़ार करोड़ से ज़्यादा के क़र्ज़े में डूबा
प्रदेश में छाए बिजली संकट को लेकर पूर्व सीएम राजे ने कहा है कि डिस्कॉम 90 हज़ार करोड़ से ज़्यादा के क़र्ज़े में डूब गया है। इससे प्रदेश में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। हमारे समय में गांवों में भी 22 से 24 घंटे बिजली मिलती थी। लोगों ने इन्वर्टर पैक कर दिए थे।

 

राजस्थान को अराजकता एवं अंधेरे में धकेल दिया
कांग्रेस सरकार ने 2013 तक तीनों डिस्कॉम कंपनियों पर 78 हजार करोड़ का घाटा छोड़ा था। हमारी सरकार बनी तो उसमें से 62 हज़ार करोड़ कर्ज सरकार ने अपने ऊपर ले लिया था। नतीजतन प्रतिवर्ष 15 हज़ार करोड़ की रफ़्तार से बढ़ रहा घाटा 4 हज़ार करोड़ प्रतिवर्ष रह गया। ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदल दिये जाते थे। आज 72 दिन में भी नहीं बदले जा रहे है। नया बिजली कनेक्शन सप्ताह भर में मिल जाता था। आज लम्बा समय लगता है। आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लोगों को अंधेरे में धकेलने का काम किया हैं।