कोचिंग छात्रों की कब्रगाह बन रहा कोटा: एक दिन में 2 छात्रों ने किया सुसाइड, दो महीने में 9 मामले

    0
    186

    कोटा। प्रदेश में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहे है। कोटा में दो दो एमबीबीएस छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पहली घटना में, उदयपुर के एक 18 वर्षीय मेडिकल छात्र मेहुल वैष्णव ने मंगलवार अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक, मेहुल वैष्णव राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मेहुल उदयपुर जिले के सलुम्बर का रहने वाला था और पिछले दो महीने से कोटा के एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था।

    2 महीनों में 9 छात्रों ने किसा सुसाइट
    आपको बता दें कि लंबे समय से कोटा में छात्रों द्वारा सुसाइट करने के मामले सामने आ रहे है। बीते दो महीनों में कोटा में कुल नौ छात्रों ने आत्महत्या की है। जिनमें से पांच मामले मई और चार मामले इस साल जून में सामने आए हैं।