उदयपुर में गरजे अमित शाह, कहा- राजस्थान से कांग्रेस की विदाई तय

    0
    171

    उदयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के मेवाड़ की धरा से भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद किया। उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित जनसभा में शाह ने केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों का बखान किया। इसके साथ ही राज्य की गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश के चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड का भी ज़िक्र किया। उन्होंने राजस्थान को त्याग, तपस्या और बलिदान की भूमि जबकि मेवाड़ की धरा को भक्ति और शक्ति की वीरभूमि बताया।

    वसुंधरा राजे सहित कई नेता रहे मौजूद
    अमित शाह के साथ मंच पर प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए शाह ने कहा कि आज के समय में न तो कोई हमारी तरफ आंख उठाकर देख सकता है और न ही हमारी एक इंच जमीन ले सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा ने देश को सुरक्षित बनाया है। राजस्थान में 86 लाख शौचालय बनाए गए। करीब साढ़े पांच लाख कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत दिए गए। आजादी के 75 साल के बाद एक आदिवासी और गरीब घर की महिला द्रौपदी मुर्मू को महामहिम बनाकर देश का मान बढ़ाया है।