प्रदेश में बोर्डों के नाम पर राजनीति तेज, बड़ी जातियों के नाम पर बना दिए 10 बोर्ड

    0
    167

    जयपुर। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बड़ी जाति आधारित कई बोर्डों को गठन कर दिया है। इसमें कई जातियां ऐसी हैं, जिनकी मांग बहुत दिनों से थी। अब उन्हें बोर्ड देने के बाद सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है। यह माना जा रहा है कि ये जो कुछ हो रहा है सब रणनीति के तहत हो रहा है। इसके पीछे कहानी यह है कि ये उन सभी प्रमुख जातियों को रिझाने का यह मजबूत प्रयास है। आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार अभी तक 10 बोर्ड बनाए दिए है।

    अब तक 10 बोर्डों का किया गया गठन
    कुछ और बोर्ड बनाए जाने की सुगबुगाहट तेज है। अब सवाल किए जा रहे हैं बोर्ड तो बनाए गए मगर बजट की चर्चा नहीं है। इसे जातिगत सम्मेलनों का असर भी माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो दिन पहले यादवों के लिए कृष्ण बोर्ड के गठन करने की घोषणा कर दी। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में यादव नेता मौजूद रहे। राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेश महासचिव सुरेश यादव का कहना है कि ये हमारी वर्षों पुरानी मांग थी।