दिल्ली अब दूर नहीं: कोटा और सवाई माधोपुर हवाई सेवा चालू 

0
1007
Air Connectivity from delhi

राजस्थान में इन्ट्रा स्टेट हवाई कनेक्टीविटी के साथ ही सवाईमाधोपुर, कोटा तथा किशनगढ़ से नई दिल्ली के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ हो गया है। इस हवाई सुविधा के बाद राजस्थान के इन शहरों से राजधानी दिल्ली का सफर कुछ घंटों से बस कुछ मिनटों तक सिमट कर रह जाएगा। हाल ही में सवाईमाधोपुर को पहली बार हवाई सेवा से जोड़ा गया है। किशनगढ़-अजमेर एवं कोटा के लिए पूर्व में ही जयपुर से हवाई सेवा की शुरूआत हो चुकी है। वर्तमान में राजस्थान सबसे अधिक शहरों के बीच वायुसेवा उपलब्ध कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। सवाई माधोपुर व कोटा को हवाई सेवा से जुड़ने के बाद प्रदेश में पर्यटन की संभावना अधिक मजबूत होने की उम्मीद की जा सकती है। Air Connectivity from delhi 

पर्यटन संख्या को दोगुना करना सरकार का विज़न Air Connectivity from delhi 

राज्य सरकार का विज़न है कि वर्ष 2020 तक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या को वर्तमान में 15 लाख प्रतिवर्ष से बढ़ाकर तीस लाख अर्थात दोगुना करना है। राज्य सरकार की इस पहल से आने वाले वर्षों में प्रदेश में घूमने आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटकों की तादाद में निश्चित रूप से इजाफा होगा।  Air Connectivity from delhi 

Read More: पूर्व सीएम गहलोत को ट्विटर पर मिली धमकी, हमला करने वाले को 10 लाख देने का ऐलान

सबसे अधिक शहरों में वायुसेवा उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य है राजस्थान

राजस्थान वर्तमान में देश में सबसे अधिक शहरों के बीच वायुसेवा उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य है। सवाई माधोपुर को हवाई यात्रा से जोड़ने और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के विजन से राज्य में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए पिछले साल अक्टूबर में इंट्रा स्टेट हवाई सेवाएं शुरु हो चुकी है। Air Connectivity from delhi 

इनका कहना है … Air Connectivity from delhi 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सामान्य प्रशासन एवं सिविल एविएशन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया, ‘राज्य सरकार द्वारा पर्यटन सिटी सवाईमाधोपुर, एज्यूकेशन सिटी कोटा तथा मार्बल नगरी किशनगढ़ को दिल्ली हवाई सेवा आरम्भ कर पर्यटकों को जोड़ने का सार्थक प्रयास किया गया है।’ Air Connectivity from delhi 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here