पूर्व सीएम गहलोत को ट्विटर पर मिली धमकी, हमला करने वाले को 10 लाख देने का ऐलान

0
1408
Ashok Gehlot Threaten

सोशल मीडिया पर अपनी पहचान छुपाना आसान है, यही वजह है कि सोशल मीडिया साइट्स हालिया वर्षों में क्राइम का हथियार बनने लगी है। यहां तक कि अब तो लोग धमकी भी सोशल मीडिया के माध्यम से देने लगे हैं। हालिया वाकया राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का है। दरअसल, मंगलवार को भारत बंद के दौरान शांति की अपील करने पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन महा​सचिव अशोक गहलोत को धमकी मिली है। Ashok Gehlot Threaten

पूर्व सीएम गहलोत के घर पर हमला करने की धमकी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दी गई है। गहलाेत के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करके धमकी दी। गहलोत के ट्वीट पर किए गए रिट्वीट में उनके घर पर हमला करने वाले को 10 लाख रुपए इनाम के तौर पर देने की घोषणा की गई है। Ashok Gehlot Threaten

Read More: राजस्थान में कांग्रेस नेता की ऐसे हुई पिटाई

गहलोत ने भारत बंद के दौरान ट्वीट के माध्यम से की थी शांति की अपील Ashok Gehlot Threaten

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने 10 अप्रैल को भारत बंद के दौरान शांति की अपील करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति और आपसी सद्भाव बनाए रखें और किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। गहलोत के इसी ट्वीट के जवाब में प्रभाकर पांडे नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि जो भी अशोक गहलोत के घर हमला करेगा उसे 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। Ashok Gehlot Threaten

Ashok Gehlot Threaten

 

मैसेज की सूचना पर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। गहलोत के आवास के आस-पास अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर दिया गया। इस धमकी भरे कमेंट्स के बाद अशोक गहलोत के सोशल मीडिया हैंडल करने वाले लोकेश शर्मा ने जयपुर कमिश्नरेट के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि देर रात को सूचना मिली थी। अब इस मामले की जांच की जा रही है। Ashok Gehlot Threaten

रिट्वीट कर धमकी भरा मैसेज भेजने वाले शख्स का ट्वीटर अकाउंट किया संस्पेंड

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए धमकी भरा मैसेज भेजने वाले प्रभाकर पांडे का ट्वीटर अकाउंट संस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में पूर्व सीएम गहलोत का सोशल मीडिया हैंडल करने वाले लोकेश शर्मा ने जयपुर कमिश्नरेट में शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने धमकी देने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की थी। Ashok Gehlot Threaten

इसके अलावा सीएम गहलोत के निजी सचिव डॉ. देवाराम सैनी ने भी लिखित में पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थीं। ऐसे में अब इस शख्स का ट्वीटर अकाउंट संस्पेंड कर दिया गया है। बता दें, जिस ट्विटर हैंडल से गहलोत को धमकी दी गई, उसका नाम प्रभाकर पांडे #mission 2019 Modi again है। इस ट्विटर हैंडल से पहले भी कई भड़काऊ और आपत्तिजनक ट्वीट किए जा चुके हैं। ऐसे में इस अकाउंट हैंडल की ट्वीट हिस्ट्री देखने से पता चलता है कि यह हैंडल किसी ट्रोलर का हो सकता है। Ashok Gehlot Threaten

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here