राजस्थान में कांग्रेस नेता की ऐसे हुई पिटाई

0
2592
congress Neta

प्रदेश के बूंदी शहर कांग्रेस नगर अध्यक्ष देवराज गौचर के साथ मारपीट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नगर अध्यक्ष देवराज के साथ यह मारपीट बूंदी शहर के जलदाय कार्यालय में हुई और मारपीट करने वाले जलदाय विभाग के ही कर्मचारी थे। दरअसल, देवराज के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जलदाय कर्मचारी कांग्रेस नेता को जबरन दफ्तर में ले जाते हैं और फिर जमकर पीटना शुरू कर देते हैं। जलदाय कर्मचारियों की इस पिटाई में देवराज गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जाता है। यहां से देवराज को चिकित्सकों ने कोटा के लिए रेफर कर दिया। congress Neta

पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं के साथ प्रदर्शन करने जलदाय कार्यालय पहुंचे थे देवराज congress Neta

जानकारी के अनुसार बूंदी शहर की देवपुरा कॉलोनी में पेयजल संकट के सम्बन्ध में देवराज गौचर जलदाय कार्यालय पर इस कॉलोनी की महिलाओं को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान देवराज से जलदाय कर्मचारियों ने कार्यालय का चैनल गेट बंद कर अंदर लात-घूसों से बेरहमी के साथ मारपीट की। इस दौरान मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों से भी बदसलुकी की बात भी सामने आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहां से चिकित्सकों ने देवराज को कोटा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

कांग्रेसी नेताओं ने दोषियों की गिरफ्तारी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

इस घटना के बाद प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने सरकारी कर्मचारियों के इस व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही मामले में दोषी जलदाय ​विभाग के कनिष्ठ अभियंता और कर्मचारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। पुलिस प्रशासन द्वारा दोषियों की ​अतिशीघ्र गिरफ्तारी नहीं किए जाने की स्थिति में शहर की जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस मामले में कांग्रेस नगर अध्यक्ष, बूंदी देवराज गौचर ने बताया कि मैं कॉलोनी में पानी की समस्या को लेकर कुछ महिलाओं के साथ जलदाय कार्यालय पर प्रदर्शन करने गया था। वहां से लौटते समय कनिष्ठ अभियंता बृजगोपाल मीणा ने विभाग के अन्य कर्मचारियों के सहयोग से मुझे जबरन अंदर घसीट लिया और चैनल गेट बंद कर मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here