Manikarnika : देखें रानी लक्ष्मी बाई के रूप में कंगना रणौत का फर्स्ट लुक

    0
    1004
    Manikarnika
    Kangana Ranaut's first look as Rani of Jhansi in the upcoming movie Manikarnika

    बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत की बहुप्रतिक्षित ​फिल्म ‘मणिकर्णिका: झासी की रानी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। कंगना के फैंस को उनके ‘मणिकर्णिका’ वाले लुक को देखने के लिए काफी समय से बेसब्री से इंतजार था। अब उनके फैंस का इंतजार ख़त्म हो गया है। उनका फर्स्ट लुक कुछ समय पहले सामने आए स्केच के जैसा ही है। कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर सुर्खिया बटोर रही है। कंगना फिल्म में झासी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने जा रही है।

    Manikarnika

     

    आॅफिशियल लुक अभी नहीं हुआ जारी

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंगना का ये लुक ऑफिशियली रिलीज़ नहीं किया गया है बल्कि सेट से उनकी कुछ फोटोज बाहर आईं है। कंगना पहली बार किसी फिल्म में महारानी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना रानी लक्ष्मीबाई लुक में भी शानदार लग रही है। रानी लक्ष्मीबाई के किरदार वाली इन फोटोज में कंगना के चेहरे पर भी तीव्रता और चमक नज़र आ रही है। जिससे लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर और क्रेज बढ़ गया है। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल जयपुर में चल रही है। ‘मणिकर्णिका’ के सेट से क्लिक की गई कंगना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

    Read more: भूटान के रॉयल्स पधारे हमारे देश, नन्हे प्रिंस ने जीता सबका दिल

    रियल रानी लक्ष्मीबाई ऩजर आ रही कंगना

    कंगना इन तस्वीरों में तलवार उठाए हुए नज़र आ रही हैं। वे किसी महारानी से कम नहीं लग रही है। कंगना रणौत का सफेद और गोल्डन लुक वाकई हैरान कर रहा है। उन्होंने इन फोटोज में सर पर सफेद रंग का साफा पहना हुआ है और शानदार ज्वैलरी भी कैरी की हुई है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के प्रसिद्ध आमेर किले में चल रही है। इसके बाद जोधपुर में भी इस फिल्म के सीन फिल्माएं जाएंगे। फिल्म के सेट से जारी इन तस्वीरों में कंगना रियल रानी लक्ष्मीबाई जैसी नज़र आ रही है। फिल्म को लेकर बाज़ार में अभी से चर्चाएं तेज हो गई है ऐसे में कंगना की यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर बड़ी हिट साबित हो सकती है।

    Manikarnika

    बाहुबली के राइटर ने लिखी है ​कहानी

    ‘मणिकर्णिका’ की कहानी बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म और प्रसिद्ध डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। कंगना रणौत की यह फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है। फिल्म रानी लक्ष्मीबाई की कहानी के आधार पर बनाई जा रही है। इस फिल्म के राइटर केवी विजयेंद्र ने हाल ही में खुलासा करते हुए कहा था कि फिल्म में दिखाए गए युद्ध और मारधाड़ वाले सीन बहुत खास होंगे। केवी विजयेंद्र बाहुबली से पहले बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों के लिए स्क्रीप्ट भी लिख चुके हैं। फिल्म में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी। अंकिता फिल्म में झलकारी बाई के किरदार में नज़र आएंगी। बता दें कि झलकारी बाई वह योद्धा थीं जिन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के बॉडी डबल के तौर पर ब्रिटिश सेना से जंग लड़ी थी।

    Manikarnika

    ‘मणिकर्णिका’ के लिए कंगना कर रही है जबरदस्त मेहनत

    वैसे तो कंगना रणौत अपने द्वारा निभाए जाने वाले सभी किरदारों के लिए कड़ी मेहनत करती है जो पर्दे पर साफ नज़र भी आती है। लेकिन कंगना ने इस फिल्म के लिए मेहनत में कोई कसर न छोड़ते हुए घुड़सवारी और तलवारबाज़ी की ट्रेनिंग भी ली है। कुछ दिनों पहले आए एक वीडियो में कंगना तलवार चलाना सीख रही थी। फिल्म की शूटिंग के शुरूआत में कंगना को सेट पर तलवारबाज़ी करते हुए चोट लगने की ख़बर भी आई थी जिसमें कंगना बुरी तरह घायल हो गयी थी।

    2018 की मोस्ट अवेटिंग फिल्मों से एक है ‘मणिकर्णिका’

    कंगना रणौत की यह फिल्म 2018 में रिलीज होने वाली सबसे ज्यादा प्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। ‘मणिकर्णिका’ देशभर सहित कुछ जगह ओवरसीज में 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म लिए राजमहलों और भवनों के भव्यता वाले विशेष सेट्स तैयार किये गये हैं। फिल्म की शूटिंग जयपुर, जोधपुर सहित हैदराबाद के प्रसिद्ध रामोजी राव स्टूडियो में भी की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि कंगना की ‘मणिकर्णिका: झासी की रानी’ का मुहूर्त शॉट वाराणसी में लिया गया था।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here