वसुंधरा सरकार ने नए साल में अधिकारियों को दिया पदोन्नति का तोहफा

    0
    2801
    वसुंधरा सरकार

    वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने नए साल में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। वसुंधरा सरकार ने हाल ही अलग-अलग आदेश जारी कर विभिन्न भारतीय सिविल सेवा के 101 अफसरों को पदोन्नत किया है। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के 40, भारतीय पुलिस सेवा के 45 और भारतीय वन सेवा के 16 अधिकारी शामिल हैं। यह पदोन्नति एक जनवरी, 2018 से प्रभावी होगी। पदोन्नति के बाद आईएएस मुकेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी अतिरिक्त महानिदेशक तथा आईएएस अनिल कुमार कपूर एवं राहुल भटनागर मुख्य वन संरक्षक बन गए। राजस्थान सरकार द्वारा नए साल में प्रमोशन के आदेश जारी करने से अधिकारियों में खुशी की लहर छाई हुई है।

    Read more: जानिए क्यों खास है राजस्थान के लिए साल 2018

    कार्मिक विभाग ने अलग-अलग जारी किए पदोन्नति के आदेश

    राजस्थान कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 40 आईएएस, 45 आईपीएस और 16 आईएफएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। पदोन्नति के साथ ही वसुंधरा सरकार ने दस आईएएस अधिकारियों के तबादले भी किए हैं। पदोन्नत हुए अफसरों को फिलहाल उनके वर्तमान पद ही रखा गया है। आदेशानुसार एक आईएएस मुकेश शर्मा को मुख्य सचिव की वेतन शृंखला में पदोन्नत किया गया है। इससे पहले वसुंधरा सरकार ने इन अधिकारियों को सातवे वेतन में केन्द्र के समान वेतन वृद्धि का तोहफा दिया था।

    सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक उप्रेती, एसके अग्रवाल, संजय दीक्षित और यदुवेंद्र माथुर को एसीएस के पद पर प्रमोशन दिया है। हालांकि, यदुवेंद्र माथुर को प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण प्रोफार्मा के आधार पर एसीएस के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इसके साथ ही राजस्थान में अब 18 एसीएस हो गए हैं। राजे सरकार ने 9 आईएएस को सुपरटाइम, 15 आईएएस को सलेक्शन स्केल, 10 आईएएस को सीनियर स्केल में पदोन्नति दी है। इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश के 45 आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन दिया है। आईपीएस गोविन्द गुप्ता, सुनील दत्त, अमृत कलश को आईजी से एडीजी पद पर प्रमोशन दिया है। उमेशचंद दत्ता, लता मनोज कुमार, नवज्योति गोगोई का डीआईजी से आईजी पद पर प्रमोशन मिला है। इसके अलावा 17 आईपीएस को डीआईजी बनाया है। राज्य सरकार ने 3 आईपीएस का सलेक्शन स्केल में, 15 आईपीएस का जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में और 4 आईपीएस का सीनियर स्केल में प्रमोशन किया है।

    भारतीय वन सेवा के 16 अधिकारियों को भी मिला प्रमोशन

    कार्मिक विभाग के आदेशों के अनुसार प्रदेश के 16 आईएफएस अफसरों का भी प्रमोशन किया गया है। टीजे कविथा और इंद्रपाल सिंह मथारु का सीसीएफ पद पर प्रमोशन हुआ है। साथ ही 3 आईएफएस अधिकारियों को वन संरक्षक स्केल में प्रमोशन दिया गया है। वहीं 3 आईएफएस को सलेक्शन स्केल में प्रमोशन हुआ है। इसके साथ ही 4 आईएफएस को जेएजी स्केल में प्रमोशन और 3 आईएफएस अधिकारियों को सीनियर स्केल में पदोन्नत किया गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here