जानिए क्यों खास है राजस्थान के लिए साल 2018

0
1374

साल 2018 का आगाज आज से हो चुका है। इसी के साथ नया साल राजस्थान के लिए किस तरह खास हो सकता है, यह जानने के लिए सभी बेताब होंगे। राजस्थान सरकार और केन्द्र सरकार के कई प्रोजेक्ट प्रदेश में आने को तैयार हैं जिससे न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि राजस्थान की सोई किस्मत फिर से जाग सकती है। कई ऐसे प्रोजेक्ट भी हैं जो रनिंग में हैं और इस साल तक पूरे होंगे। चुनावों के लिहाज से भी नया साल राजस्थान के लिए अहम होने वाला है क्योंकि इसी महीने में उपचुनाव और साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। आइए जानते हैं किन वजहों से राजस्थान के लिए खास रहेगा साल 2018 …

जनवरी में उपचुनाव

मांडलगढ़ सहित एक विधानसभा और अलवर व अजमेर सहित 2 लोकसभा सीटों पर राजस्थान में 29 जनवरी को उपचुनाव होने हैं। विधानसभा चुनावों से पहले उपचुनावों को एक सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा है। कांग्रेस की डूबती नैना इन उपचुनावों के जरिए ही पार लग सकती है क्योंकि उपचुनाव हारे तो संसद में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। उपचुनावों में भाजपा की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है।

बाड़मेर रिफाइनरी का शिलान्यास

पिछले 4 सालों से किसी न किसी वजह से बाड़मेर रिफाइनरी प्रोजेक्ट का काम अटका पड़ा है। लेकिन नया साल इस प्रोजेक्ट के लिए सुखद है। 14 जनवरी को खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रिफाइनरी की आधारशिला रखने राजस्थान आ रहे हैं। शिलान्यास के साथ ही रिफाइनरी का काम शुरू हो जाएगा। इससे न केवल राजस्थान पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में अग्रणी होगा, रोजगार भी मिलेगा।

Read More: अजमेर उपचुनाव: ये हैं भाजपा और कांग्रेस के टॉप प्रत्याशी

38 हजार शिक्षकों की होनी है भर्ती

 

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राजस्थान में 35 हजार ​थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही 3200 पद संस्कृत शिक्षकों व व्याख्याताओं के पद ​भी निकाले गए हैं। शिक्षा विभाग में अन्य सहायक पदों पर भी शीघ्र पद निकाले जाने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में हजारों लोगों को रोजगार मिलने से राजस्थान की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

दव्यवती नदी प्रोजेक्ट

जयपुर शहर का ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी का कार्य इस साल अगस्त में खत्म होने वाला है। इससे शहर की खूबसूरती को पंख लग जाएंगे। जोरो—शोरों से द्रव्यवती नदी पर काम चल रहा है। पूरे शहर को घेरते हुए बहती इस नदी के दोनों ओर वॉकिंग—वे भी बनाया जाएगा, जो न केवल शहर की हरियाली बढ़ाएगा, साथ ही लोगों की फिटनेस भी सुधारने में भूमिका अदा करेगा।

बायो टॉयलेट से लैस होंगी सभी ट्रेन important in 2018

इस साल से राजस्थान से गुजरने वाली सभी रेलगाड़ियों के टॉयलेट को बायो टॉयलेट से लैस किया जाएगा। साल 2019 तक सभी यात्री ट्रेन में बायो टॉयलेट लगाने का कार्य पूरा हो जाएगा लेकिन इस साल के अंत तक यह कार्य 55 फीसदी तक पूरा किया जाने का लक्ष्य है। important in 2018

राज्य में आएंगी 11 नई आवासीय योजनाएं

राजस्थान आवासन मंडल जल्दी ही प्रदेश के 11 स्थानों पर पीपीपी मोड से आवासीय योजनाएं लाएगा। आवासीय योजनाएं जयपुर में प्रताप नगर, मानसरोवर, जगतपुरा, महलां, भिवाड़ी, शाहजहांपुर और जोधपुर के बड़ली में शुरू होंगी। इससे गरीब व मध्यम वर्गीय तबके को खुद का घर मुहैया कराया जाएगा। important in 2018

प्रदेशभर में खुलेंगे 150 से अधिक नए स्कूल important in 2018

शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 150 से अधिक आबादी वाले गांवों—ढाणियों में स्कूल खोलने के प्रस्तावों की सूची मांगी है। इसके तहत राज्य में 150 से अधिक सरकारी विद्यालय खोले जाने की योजना पर काम शुरू किया जाने की उम्मीद है।

बिल्डिंग बायलॉज में होगा संशोधन, बचेंगे निर्माण important in 2018

जयपुर नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शहर के परकोटे के दोनों ओर 5—5 मीटर दायरे में आ रहे कई बाजारों सहित 50 से ज्यादा धार्मि स्थलों को बचाने के लिए बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन का फैसला लिया है। इससे करीब 1300 ऐसे निर्माण बच जाएंगे, जिनके पास मालिकाना हक या पट्टे हैं। इसके बाद बापू बाजार, नेहरू बाजार, संजय बाजार व इंदिरा बाजार सहित कई निर्माण टूटने से बच जाएंगे। important in 2018

विधानसभा चुनाव 2018 important in 2018

इस साल प्रदेश में जो मुद्दा सबसे ज्यादा छाया रहने वाला है, वह है विधानसभा चुनाव। इसी साल नवम्बर—दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार और विपक्ष फिर से एक बार चुनावों में सामने होंगे। रणनीतियां अभी से तय होने शुरू हो गई हैं। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में मौजूदा सरकार एक बार फिर जीत के झंड़े चुनावों में गाड़ेगी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here