राजस्थान के इस किले में अरबों का खजान बना आज तक रहस्य, कभी पाकिस्तान ने भी मांगा था खजाने में हिस्सा

    0
    4057

    देश के इतिहास के काले अध्याय यानी इमरजेंसी ने जयपुर की शान कहे जाने वाले जयगढ़ किले का एक राज भी समेट रखा है। इस महीने उस खजाने की तलाश को 40 साल पूरे हो रहे हैं, जो इंदिरा गांधी ने इस किले में करवाई थी। 10 जून 1976 को शुरू हुई तलाश नवंबर, 1976 में खत्म हुई थी। ऑफिशियली तो यह तलाश नाकामयाब करार दी गई, लेकिन कयास ये भी लगाए जाते हैं कि खजाना मिला और‘ठिकाने’ भी लगा दिया गया। अंदाजन तब इस खजाने में 128 करोड़ रुपए की दौलत रही होगी। जिसमें पाकिस्तान सरकार ने भी अपना हिस्सा मांगा था ।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here