अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होगा समारोह

    0
    661
    yoga day

    21 जून यानि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, अब यह दिन दुनियाभर के देशों में खास उत्सव की तरह मनाया जाता है। 27 सितम्बर, 2014 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान योग दिवस का प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। yoga day

    प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जोकि संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है। 21 जून वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। योग मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करने में सहायक है। पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को मनाया गया। yoga day

    योग को भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार माना जाता है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, विचार, संयम और स्फूर्ति प्रदान करने वाला होता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजस्थान के कोटा शहर में विशाल राज्य स्तरीय समारोह होने जा रहा है। yoga day

    Read More: उद्योगों से बदल रही प्रदेश के साथ झालावाड़ की तस्वीर: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

    जिसमें योग गुरू बाबा रामदेव, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और करीब 2 लाख लोग शामिल होंगे। समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भी शामिल होने की ख़बरे हैं। कोटा के आरएसी ग्राउंड पर सुबह 4 बजे से 7 बजे तक योग अभ्यास किया जाएगा। इसके अलावा राजधानी जयपुर के एमएमएस स्टेडियम में भी योग दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। आइये जानते हैं विस्तार से..

    एमएमएस स्टेडियम में प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा योग दिवस समारोह yoga day

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर यानि 21 जून को सवाई मानसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह आयोजित किए जाने वाले के संबंध में जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर महाजन ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड, स्काउट, एन.एस.एस., एन.सी.सी., नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

    जयपुर जिला कलक्टर ने समारोह की आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

    बैठक में जिला कलक्टर महाजन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम योग स्थल पर आवश्यक पुलिस जाप्ता करने के साथ नगर निगम को स्टेडियम की साफ-सफाई करने के साथ ही चल शौचालय स्थापित करने, फायर बिग्रेड के वाहन तैनात करने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग को पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, सी.एम.एच.ओ. का चार एम्बूलेंस मय चिकित्सा दल की व्यवस्था करने, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक को स्टेडियम के भीतरी एवं बाहरी भाग में एलसीडी की बडी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए हैं। स्टेडियम में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात को आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है।

    जयपुर जिले में ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

    अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण हरिसिंह मीना ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय समिति, एन.जी.ओ., समाज सेवी संगठनों एवं विभिन्न विभागों से समन्वय करेगी। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके लिए विकास अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा समुचित व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। योग दिवस समारोह के लिए विकास अधिकारियों को ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस बैठक में पुलिस, आयुर्वेद, चिकित्सा, शिक्षा, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण, जलदाय, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here