जनता शिक्षित और स्वस्थ्य होगी तो राजस्थान तेजी से आगे बढ़ेगाः सीएम राजे

0
898
healthy Rajasthan

किसी भी प्रदेश का तेज गति से विकास तभी संभव हो पाता है जब उसकी जनता शिक्षित और स्वास्थ्य हो। प्रदेश के विकास में राज्य के लोगों का अहम योगदान होता है। अगर सरकार के कार्यों को जनता का समर्थन प्राप्त हो, तो विकास कार्यों को दोगुनी रफ़्तार मिल जाती है। खुद प्रदेश की मुखिया का भी यही मानना है। हाल ही में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मेडिकल कॉलेज और कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन कार्यक्रम में कोटा पहुंची थीं। healthy Rajasthan

उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता शिक्षित और स्वस्थ्य होगी तो प्रदेश तेजी से आगे बढ़ पाएगा। राज्य सरकार ने इसी सोच को चरितार्थ करने के लिए प्रत्येक पंचायत में आदर्श विद्यालय खोलकर और चिकित्सा के क्षेत्र में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा एवं बालिकाओं के लिए राजश्री जैसी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोटा में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार हो रहा है, उससे हाड़ौती क्षेत्र के अन्य जिलों के लोग भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पा सकेंगे।

400 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा भारत विकास आयुर्विज्ञान संस्थान एवं कैंसर हॉस्पिटल healthy Rajasthan

मुख्यमंत्री राजे ने कोटा में 400 करोड़ रुपए लागत वाले उपक्रम भारत विकास आयुर्विज्ञान संस्थान एवं कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद ने जनकल्याण के इस बड़े सपने को मूर्तरूप देने की शुरूआत की है और यह इस क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकल्प की जनहित में बड़ी उपयोगिता को देखते हुए राज्य सरकार ने रियायती दर पर भूमि आवंटित की है।

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थान जल्द ही अपनी श्रेष्ठ एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के माध्यम से अपनी खास पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा स्कीम का लाभ भी यहां उपचार कराने वाले पात्र लोगों को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना अब तक प्रदेश के लाखों लोगों को नई जिंदगी दे चुकी है। मुख्यमंत्री राजे ने बताया कि राज्यभर में 1300 करोड़ रुपए के क्लेम जारी हुए हैंए जिनमें से कोटा में 60 करोड़ रुपए के क्लेम से एक लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।

अधिक जानें: राजस्थान सरकार ने राज्य किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की

जनहित कार्य में अधिक से अधिक सहयोग राशि का योगदान दें भामाशाह

सीएम राजे ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता एवं विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि  कोटा मेडिकल कॉलेज में नौ प्रकार की सर्जरी की सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं मिल रही हैं। जिले में 11 नई आदर्श पीएचसी बनाने का काम भी सरकार कर रही हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियां हमारी अमानत हैंए जिनके लिए राजश्री योजना वरदान साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार ने कोटा को लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की राशि दी है, आगे भी इसी तरह विकास का यह चक्र चलता रहेगा। मुख्यमंत्री राजे ने समारोह में मौजूद अतिथियों और भामाशाहों से आह्वान किया कि वे जनहित कार्य में अधिक से अधिक सहयोग राशि का योगदान दें। healthy Rajasthan

तीन चरणों में पूरा होगा और मेडिकल कॉलेज और कैंसर हॉस्पिटल का काम

भारत विकास परिषद के सुरेश जोशी ने इस अवसर पर कहा कि कोटा में यह परियोजना परिषद का सबसे बडा प्रकल्प साबित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और स्वयंसेवी संस्थाएं दोनों मिलकर जनहित में काम करें, तो निश्चय ही आम लोगों को राहत मिलेगी और जीवन स्तर में सुधार आ सकेगा। healthy Rajasthan

बता दें कि यह संस्थान तीन चरणों में पूरा होगा और यहां कैंसर, मेडिकल साइंस, आयुर्वेद,  डेंटल एवं अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डीडवाना स्थित झालरिया पीठाधीश्वर घनश्याम आचार्य ने कहा कि पुण्य कार्यों का श्रेष्ठ परिणाम मिलता है और ईश्वर ऐसे कार्यों में समर्पित लोगों को सदैव अपना आशीष प्रदान करते हैं। healthy Rajasthan

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here