भारी बारिश से श्रीगंगानगर में बाढ़ जैसे हालात, सेना की मदद से चलाया जा रहा बचाव कार्य

    0
    1062

    जयपुर। श्रीगंगानगर जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शहर के अधिकतर क्षेत्रों में पानी लबालब हो गए हैं। भारी बारिश से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सेना को बुलाने का फरमान जारी हो गया है। बीते 24 घण्टों में श्रीगंगानगर में करीब 260 MM बारिश को दर्ज की गई है।
    मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर हरीतिमा ने बताया कि शहर में बारिश बहुत ज्यादा हुई है। इसी कारण सेना को बुलाकर पंप लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है।

    कई कस्बों के घरों में पानी भर गया और कई कच्चे घर ढह गए। लोग घरों से जरूरत का सामान लेकर सुरक्षित जगह पहुंच गए। साथ ही बुजुर्ग एवं बच्चों को सेना कहीं सुरक्षित जगह पहुंचाने का कार्य कर रही है।

    जिला प्रशासन ने श्रीगंगानगर शहर के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। वर्तमान परिस्थितियों और मौसम विभाग की आगामी चेतावनी को देखते हुए श्रीगंगानगर शहर के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया गया है साथ ही हाई अलर्ट भी जारी किया है।

    देखें श्रीगंगानगर में भारी बारिश के बाद उपजे हालात का लाइव वीडियो…

    कॉपी राइटर – आकाश वर्मा।