SSC में 12वीं पास के लिए बम्पर वैकेंसी, 29 जुलाई तक कर सकेंगे अप्लाई

    0
    291

    जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) के 1411 पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या इससे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चयन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

    योग्यता
    जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास भारी मोटर वाहन का वैध लाइसेंस होना चाहिए।

    आयु सीमा
    जनरल कैटेगरी के लिए 21 से 30 साल।
    एससी/एसटी के लिए 5 साल की छूट।
    ओबीसी के लिए 3 साल की छूट।
    स्पोर्ट्स कोटा के तहत सभी कैटेगरी के लिए 5 साल की छूट।

    सैलरी और चयन प्रक्रिया
    चयनित उम्मीदवार को हर महीने 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। वहीं, भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार को सिलेक्शन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) पास करनी होगी। यह परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।

    फीस
    भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य/ ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देनी होगी। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक से फीस नहीं ली जाएगी।