
जयपुर। राजस्थान में इस साल बारिश कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। अब तक प्रदेश में सामान्य से 48 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम केन्द्र का कहना है कि पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। श्रीगंगानगर में एक ही दिन में 224.1 एमएम पानी बरस चुका है। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2 दिनों में भी भारी बारिश के आसार हैं। आज 6 जिलों के लिए तेज बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। इनमें उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और झालावाड़ का नाम शामिल है। इन जिलों के लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। इनके अलावा जयपुर, नागौर, चूरू, टोंक, बूंदी, बीकानेर, भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ, अजमेर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर,श्रीगंगानगर में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही अजमेर,नागौर, टोंक, बीकानेर,चूरू, जैसलमेर, जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
जानें कहां हुई कितनी बारिश
झालावाड़ के डग में 140 मिलीमीटर
बांसवाड़ा के भूंगरा में 137 मिलीमीटर
अलवर के राजगढ़ में 77 मिलीमीटर
श्रीगंगानगर में 86 मिलीमीटर
चूरू में 36.6 मिलीमीटर
सिरोही में 19.5 मिलीमीटर
अलवर में 18 मिलीमीटर
जैसलमेर में 14.6 मिलीमीटर
चित्तौड़गढ़ में 12.5 मिलीमीटर
करौली में 8.5 मिलीमीटर
जयपुर में 8 मिलीमीटर
भीलवाड़ा में 7.4 मिलीमीटर
बूंदी में 7 मिलीमीटर
डूंगरपुर में 4.5 मिलीमीटर
नागौर में 3.5 मिलीमीटर
डबोक (उदयपुर) में 3 मिलीमीटर

