7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: जयपुर में सुबह से रिमझिम, जालोर-सांचौर में स्कूल बंद

    0
    158

    जयपुर। बंगाल की खाड़ी से आए वेदर सिस्टम से राजस्थान में बीते दिनों से भारी बारिश को दौर जारी है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण राजस्थान से मुंबई जाने वाली 7 ट्रेनों के रूट बदले या फिर उन्हें आंशिक रूप से रद्द किया है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश का ये दौर राजस्थान में आज और जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। 19 सितंबर से इसमें कमी आएगी और मौसम साफ होने लगेगा।

    इन राज्यों में भारी बारिश
    पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालोर, सिरोही, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हुई। बांसवाड़ा के दानपुर, बागीदौरा, सज्जनगढ़, शेरगढ़ में दो दिन के अंदर 300 से लेकर 400 MM के बीच पानी गिरा है। इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। भारी बारिश के कारण बांसवाड़ा में माही नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इस पर बने माही बजाज सागर बांध के सभी 16 गेट खोलकर यहां से 4.91 लाख क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा।

    जालोर-सांचौर में आज स्कूल बंद
    मौसम विभाग ने आज सिरोही, जालोर एरिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सिरोही के माउंट आबू में रविवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। यहां 5 इंच तक बरसात दर्ज हुई, जिसके बाद पहाड़ों से झरने बहने लगे। इधर, तेज बारिश के अलर्ट काे देखते हुए जालोर और सांचौर कलेक्टर ने आज यहां स्कूलों में छुट्‌टी कर दी। मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए आज ओरेंज अलर्ट जारी किया है।