केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ केस दर्ज, नफरती भाषण देने के आरोप

    0
    142

    जयपुर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सिरोही कोतवाली पुलिस थाने में हेट स्पीच का मामला दर्ज हुआ है। सिरोही निवासी भरत कुमार ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के एक भाषण को लेकर मामला दर्ज कराया है। सिरोही कोतवाली थाने के पुलिस अधिकारी हंसाराम ने बताया कि शेखावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। इस मामले की जांच सीआईडी-सीबी जयपुर कर रही है।

    भड़काऊ भाषण, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने सहित कई गंभीर आरोप
    सिरोही कोतवाली पुलिस थाना अधिकारी हंसराम के अनुसार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सिरोही निवासी भारत कुमार ने परिवाद में झूठा भाषण देने और शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री ने सिरोही पहुंचने पर आमसभा में गलत बयानबाजी की थी। उन्होंने करौली में रामनवमी यात्रा पर हुई। पत्थरबाजी की घटना को सिरोही की घटना बताया था। इस बयान को लेकर भारत कुमार ने परिवाद के जरिए सिरोही कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।