अशोक गहलोत के बयान पर सियासत तेज, बीजेपी ने बोला तीखा हमला

    0
    142

    जयपुर। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों अपनी अपनी तैयारियों जुट गई है। इसी बीच एक दूसरी पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। बीते दिनों कोटा आए सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद सियासत तेज होती जा रही है। बीजेपी ने सीएम गहलोत पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी ने सीएम के बयान को बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।

    गहलोत के बयान पर बीजेपी का हमला
    कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर सीएम अशोक गहलोत के दिए गए बयान बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी ने सीएम अशोक गहलोत के बयान झूठा बताते हुए कहा कि तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके व्यक्ति को इस तरह झूठ नहीं बोलना चाहिए। हकीकत तो यह है कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए भार रहित जमीन देने से राज्य सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं। वहीं कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण केंद्र सरकार करती है, लेकिल उसके लिए भार रहित भूमि उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है।

    केन्द्र सरकार पैदा कर रही अड़चने
    सीएम अशोक गहलोत कोटा के नए प्रस्तावित फील्ड एयरपोर्ट की जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार हमला बोलते हुए कहा कि कोटा में एयरपोर्ट के लिए केन्द्र सरकार अड़चनें पैदा कर रही है। हमने निशुल्क जमीन का आवंटन कर दिया है। यूआईटी की जमीन निशुल्क आवंटन करने के बाद फोरेस्ट की जमीन डायवर्जन राशि भी हम जमा करा रहे हैं। फोरेस्ट की जमीन के डायवर्जन के पहले 45 करोड़ मांगे, जब हमने पैकेज 1 की राशि 21 करोड़ से अधिक राशि जमा करा दी, तो यह राशि 55-60 करोड़ मांगने लग गए। फिर पॉवर ग्रिड कॉपोर्रेशन लिमिटेड ऑफ इंडिया द्वारा वहां की लाइन की शिफ्टिंग के लिए 55 करोड़ रुपए मांग लिए।