ऐसे भी कोई साथ जाता है; मां-बेटा, पिता-पुत्र, भाई-भाई 

    0
    710
    Cylinder Blast

    कहते हैं होनी को कोई नहीं टाल सकता लेकिन ब्यावर में जो हुआ, वह तो एक अनहोनी से भी ज्यादा भयावह है। अजमेर जिले के ब्यावर में एक शादी समारोह में सिलेंडर फटने से एक बिल्डिंग गिर गई जिसमें 19 लोगों की मौत की खबरे हैं। मलबे में कई और शव दबे होने की आशंका जताई जा रही है। कुदरत ने एक उत्साह से भरे माहौल में दहश्त का ऐसा नंगा नाच खेला कि मां—बेटा, पिता—पुत्र और भाई—भाई ऐसे रिश्ते एक साथ ही मौत की भेंट चढ़ गए। बता दें कि ब्यावर के नंदनगर स्थित कुमावत समाज भवन में 16 फरवरी की शाम सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ। हादसे में दूल्हे की मां सहित 19 लोगों की मौत की खबर अब तक सामने आ चुकी हैं। सिलेंडर रीफिलिंग के कारण यह हादसा हुआ था और आसपास के 12 मकानों को भी नुकसान पहुंचा था। Cylinder Blast

    इस हादसे में पीपाड़ में रहने वाले रिजर्व पुलिस बल के रिटायर्ड जवान देवनारायण का जवान बेटा, दो बड़े बेटों की बहुएं और दो पोते इस हादसे में एक साथ परिवार का साथ छोड़कर चले गए। भला ऐसे भी कोई जाता है क्या। ब्यावर हादसे में अकाल मौत के बाद जब एक के बाद एक कर दस पार्थिव देह मिनी ट्रक से उतर रही थीं। इस हादसे में दो परिवार बिखर गए। चिताओं पर ही मां-बेटे, पिता-पुत्र और भाई-भाई साथ-साथ चिर निंद्रा में सोए हुए थे। चिताओं को आग लगाने की ताकत न परिवार के बचे सदस्यों में थी और न ही पड़ौसियों में। अंतिम यात्रा में पूरा गांव ही निकल आया था। बाजार बंद पड़े थे। अश्रु की धार हर घर व हर परिवार में रहने वाले हर सदस्य की आंखों को गीला कर गई। संवेदनशील कस्बे को भावनाशील होते यहां देखा जा सकता है। हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म के लोग इस हादसे से गम में थे। Cylinder Blast

    Read More: बजट घोषणाओं को लेकर सरकार सीरियस, कलेक्टर व संभागीय आयुक्तों की ली बैठक

    जिला कलेक्टर गौरव गोयल के अनुसार, परिजनों ने मलबे में दबे होने की आशंका जताते हुए जिन लोगों की सूची सौंपी थी, उसके अनुसार सभी के शव निकाले जा चुके हैं। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर जयपुर के एसएमएस अस्पताल से तीन डॉक्टर अजमेर पहुंचे। उन्होंने घायलों की जांच कर 5 घायलों को जयपुर रैफर किया है। Cylinder Blast

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here