मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव: सस्पेंस, ड्रामा और परिवार की दरार

    0
    872
    assembly by-election

    मध्यप्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में एक अलग ही रोचक कहानी देखने को मिल रही है। यहां के उपचुनावों में एक ही परिवार के सस्पेंस, ड्रामा और परिवार की दरार देखने को मिल रही है। बुआ और भतीजे की जंग ने चुनाव को दिलचस्प मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। यहां बात हो रही है यशोधरा राजे सिंधिया और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की। मध्यप्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर 24 फरवरी को उपचुनाव होने हैं। assembly by-election

    मध्यप्रदेश के चुनावों में पहली बार ऐसा नजर देखने को मिल रहा है बुआ के खिलाफ भतीजे की पार्टी चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा रही है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने पहली बार ऐसा नजारा देखा है, जिसमें रोज कोई न कोई मंत्री दरवाजे पर खड़ा वोट मांगता नजर आता है। assembly by-election

    Read More: बीजेपी का नया ऑफिस दुनिया में सबसे बड़ा: शाह

    असल में राज्य की खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ हैं। वे अकेली ऐसी मंत्री हैं, जिन्हें प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रथ में बैठकर प्रचार कर रहे हैं। उनकी एक रात मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में और एक रात शिवपुरी में कटती है। यशोधरा राजे सिंधिया का हेलीकॉप्टर जब गांव में पहुंचता है तो औरतें, बच्चे भी घरों से निकल आते हैं। यशोधरा राजे सिंधिया यहां अपनी मां विजयराजे सिंधिया का हवाला देकर बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहीं हैं। वे अपने भाषण में चुनाव चिन्ह की बात करतीं हैं। वह यह कहना भी नहीं भूल रहीं कि यदि पंजे को वोट दिया तो रोटी बनाने के लिए गैस का चूल्हा भी नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास भी नहीं देंगे। शौचालय बनाने के लिए पैसा भी नहीं देंगे। यशोधरा राजे सिंधिया की इस धमकी की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को मतदाता सूची में गड़बड़ी होने की शिकायत भी की है। assembly by-election

    सोशल मीडिया में भी करीब—करीब हर ग्रुप पर सिर्फ मुंगावली और कोलारस के विधानसभा के चुनाव की चर्चा है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों की हर छोटी-बड़ी घटना तेजी से वायरल हो रहीं हैं। कई तरह की अफवाहें भी इसमें शामिल होतीं हैं। पिछले विधानसभा आम चुनाव में कोलारस और मुंगावली विधानसभा क्षेत्र की सीटें कांग्रेस जीती थी। ऐसे में बीजेपी इन दोनों सीटों को छीन कर ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को कमजोर करना चाहती है। assembly by-election

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here