सरिस्का के बाद अब यह जंगल भभका, भीषण आग ने मचाया तांडव, मंगवाएं हेलिकॉप्टर

    0
    226

    जयपुर। राजस्थान के सरिस्का क्षेत्र में पिछले दिनों लगी आग के दौरान वायुसेना के हेलिकॉप्टर मंगाए गए ठीक ऐसी ही नौबत राजस्थान के एक और शहर के सामने आई है। उदयपुर जिले में तेज गर्मी के चलते रविवार को अचानक सज्जनगढ़ अभ्यारण्य  के जंगल में आग लग गई। यह आग सुबह लगी शाम तक विकराल रूप धारण कर लिया।  आग पर काबू पाने के लिये नगर निगम की दमकलें भी मौके पर पहुंची। सुबह से शाम तक आग बुझाने के लगातार प्रयास किये जाते रहे। इस बीच सज्जनगढ़ के प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिए बंद कर दिये गये। ऐसे में सज्जनगढ़ पहुंचने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।

     

    मंगवाएं हेलिकॉप्टर

    जंगल में लगी आग तेजी से हवा के साथ आगे बढ़ रही है। स्वयं जिला कलक्टर ने मौका देखा और हालात के बाद तत्काल फैसला कर हेलिकॉप्टर मंगवाए। उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा सुबह से है जंगल में पहुंचे। डीएफओ डॉ. अजीत ऊंचाई के निर्देशन में वनकर्मियों से लेकर श्रमिकों की टीम आग बुझाने में जुटी है। तीन दमकल सहित 2 दर्जन से अधिक कार्मिक जुटे हैं आग बुझाने के काम में लगे है।

     

    वन विभाग और नगर निगम की टीमें ने आग बुझाने में जुटी 

    बता दें कि सज्जनगढ़ अभ्यारण्य में बायोलॉजिकल पार्क भी है। वहां बड़ी तादात में वन्य जीव हैं। इसके चलते वन्यजीवों की सुरक्षा करना भी बड़ा मुश्किल हो गया। लेकिन वन विभाग की टीमें और नगर निगम की टीमें आग बुझाने के लिए कड़ी मेहनत से काम करते रहे। आग रविवार को सुबह सज्जनगढ़ के पिछले हिस्से में सुलगी थी। वह बाद में गौरेला पॉइंट से रोड किनारे की तरफ पहाड़ी तक पहुंच गई।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here