आरक्षण को लेकर जसकौर के दिए बयान पर भड़के किरोड़ी, कहा- आरक्षित सीट से दें इस्तीफा

    0
    332

    जयपुर। राजस्थान के दौसा से बीजेपी की लोकसभा सांसद जसकौर मीणा आरक्षण को लेकर नई बहस छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि मेरी तरह सक्षम लोगों को आरक्षण का लाभ छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं आपके सामने बैठी हूं, जबकि मैं ना तो कॉलेज में पढ़ी, ना स्कूल में पढ़ी। अब जब मैं सांसद बन गई तो मैंने अपने बच्चों को आरक्षण का लाभ नहीं दिलवाया। हम खुद यह मानते हैं कि आज हम सक्षम हुए तो कम से कम हमारी कम्यूनिटी के 5 गरीब बच्चों को पढ़ाएं।

    158 बच्चिों पढ़ा रही है ​फ्री
    भारतीय जनता पार्टी की सांसद ने कहा, मैं 158 बच्चियों को इस साल फ्री पढ़ा रही हूं। अगले साल और ज्यादा बच्चों को पढ़ाउंगी। हम बराबरी के आदर्श को मानने वाले हैं, क्योंकि हम बीजेपी की विचारधारा को आत्मसात किए हुए हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ जब तक सबका प्रयास नहीं जुड़ेगा तब तक काम नहीं होगा।

    जसकौर पर भड़के किरोडी लाल मी​णा
    आरक्षण को लेकर जसकौर मीणा के बयान पर किरोडी लाल मीणा की तल्ख प्रतिक्रिया आई है। जाकौर पर भड़कते हुए किरोड़ी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वाकई दौसा सांसद सक्षम हो गई हैं? अगर वह आरक्षण का फायदा नहीं ले रही तो दौसा आरक्षित सीट से चुनाव क्यों लड़ा। इसके साथ ही किरोड़ी ने जसकौर को नसीहत देते हुए कहा कि दौसा आरक्षित सीट से जसकौर मीणा इस्तीफा दें, जिससे किसी जरूरतमंद आरक्षित व्यक्ति को मिल सके मौका।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here