शिक्षा विभाग को मिलेंगे 7 हजार नए शिक्षक, 1 व 2 मई को होगी काउंसलिंग, 10 मई को पोस्टिंग

0
852
Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के बेरोजगारों को तोहफा दिया हैं। अब जल्द ही शिक्षा विभाग को 7 हजार नए तृतीय श्रेणी शिक्षक मिलेंगे। काउंसलिंग के जरिए इन शिक्षकों को स्कूलों में पोस्टिंग देने की तैयारी शुरू हो गई है। यह तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 के संशोधित परिणाम के बाद मेरिट में शामिल होने वाले नए शिक्षक हैं।

CM Vasundhara raje

1 व 2 मई को होगी काउंसलिंग, 10 मई को पोस्टिंग

नवंबर में आए संशोधित परिणाम के बाद पांच महीने से यह शिक्षक पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। लेकिन मामला विधि विभाग में अटका होने के कारण पोस्टिंग नहीं मिल पा रही थी। वहां से अनुमति के बाद अब विभाग 1 व 2 मई को चयनित नए शिक्षकों की काउंसलिंग करेगा। 10 मई तक पोस्टिंग के आदेश जारी होंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए।

CM Raje

विभाग की और से जारी निर्देश

विभाग के उपसचिव की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को मेरिट के आधार पर नवचयनित शिक्षकों अंतिम चयन सूची 23 अप्रैल तक जारी करनी होगी और 25 अप्रैल तक यह सूची शिक्षा विभाग को उपलब्ध करानी होगी। शिक्षा विभाग को 29 अप्रैल तक खाली पदों और नवचयनित शिक्षकों की वरियता सूची को जारी करना होगा।

10 मई तक पदस्थापन

इसके बाद 1 और 2 मई को काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के बाद 10 मई तक पदस्थापन आदेश जारी होंगे। जयपुर में करीब 125 शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here