नए साल से पहले आम जनता को बड़ी राहत, आज से 39 सस्‍ता हो गया एलपीजी सिलेंडर

    0
    554

    जयपुर। तेल गैस कंपिनयों ने नए साल से पहले आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनियों ने 22 दिसंबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता कर दिया है। यह कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 39.50 रुपए की कटौती की है। एलपीजी की कीमत में इस कटौती से होटल और रेस्टोरंट जैसे कमर्शियल रसोई गैस उपयोगकर्ताओं को राहत मिलेगी। नई कीमते आज यानी 22 दिसंबर से लागू हो गई है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    आज से 39 रुपए सस्‍ता हो गया एलपीजी सिलेंडर
    इस बदलाव के बाद आज से जयपुर में 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल उपयोग का सिलेंडर 1819 रुपए के स्थान पर 1780 रुपए में मिलेगा। इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपए, मुंबई में 1749 रुपए, कोलकाता में 1908 रुपए और चेन्नई में 1968.50 रुपए थी। अब यह कीमत 39 रुपए कम हो गई है। अब कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1757.50 रुपए, कोलकाता में 1869 रुपए, मुंबई में 1710 रुपए और चेन्नई में 1929.50 रुपए में मिल रहा है।