बीजेपी ने शिवराज सिंह और रमन सिंह को दी जिम्मेदारी, अब वसुंधरा राजे की बारी

    0
    106

    जयपुर। विधानसभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है। शानदार जीत के बाद बीजेपी ने बड़ा बदलाव करते हुए युवा चेहरे को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी है। चार बार के सीएम रहे शिवराज सिंह को एमपी के मुखिया पद से हटाकर तीन बार से दक्षिण उज्जैन से पार्टी विधायक मोहन यादव को प्रदेश की कमान सौंप दी है। वहीं, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को हटाकर आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को सीएम की कुर्सी पर बिठाया है। जबकि, राजस्थान में दो बार की सीएम रहीं वसुंधरा राजे को किनारे करके बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को प्रदेश का बागडोर संभालने का जिम्मा दिया है।

    बीजेपी ने शिवराज और रमन को किया एडजस्ट
    तीन बार के सीएम रहे रमन सिंह को शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष बना दिया है। जबकि शिवराज को दक्षिण के राज्यों में पार्टी को मजबूत करने का दायित्व दे दिया है। अब बीजेपी की दिग्गज नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को अहम जिम्मेदारी देना बाकी है। आपको बता दें कि, फिलहाल वसुंधरा राजे के पास पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद है। इसके अलावा उनके पास कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं है।