623 कांस्टेबल की भर्ती, स्थानीय युवाओं को मिलेगा मौका

0
1257
constable recruitment

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने इस वर्ष के बजट भाषण में भील कोर की एक अतिरिक्त बटालियन स्थापित करने की घोषणा की थी। बांसवाड़ा जिले में गठित मेवाड़ भील कोर की एक और बटालियन का मुख्यालय करीब 125 बीघा क्षेत्र में बनना प्रस्तावित है। इसके तहत 623 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी जिसमें स्थानीय युवकों को मौका दिया जाएगा। constable recruitment

इस बटालियन को स्थापित करने के लिए 110 करोड़ 73 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस भर्ती की मंजूरी वित्त विभाग में मार्च, 2018 में ही मिल गई थी लेकिन विज्ञप्ति का इंतजार किया जा रहा था। बता दें, खैरवाड़ा में एक बटालियन पहले से ही स्थापित है। constable recruitment

constable recruitment
राजस्थान सरकार ने भील कोर कांस्टेबल भर्ती के नियमों में बदलाव किया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों को पुन: नए सिरे से परिभाषित किया गया है जिसके मुताबिक 19 मई, 2018 के बाद जारी होने वाली सभी विज्ञप्तियों में अधिसूचना के प्रावधान लागू होंगे। constable recruitment

Read More: 8 साल बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले, 12 हजार से अधिक शिक्षक इधर-उधर

इस संबंध में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में सचिवालय में अहम बैठक हुई है। बैठक में डीजीपी ओपी गल्होत्रा और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक उप्रेती के साथ भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नियमों में बदलाव पर मंथन किया गया। मुख्य सचिव की हरी झंडी मिलने के बाद कार्मिक विभाग ने कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी।

आपको बता दें कि फिलहाल राजस्थान पुलिस में 13179 पदों पर भर्ती हो रही है। विज्ञप्ति के अनुसार कांस्टेबल सामान्य, चालक, ऑपरेटर, बैण्ड, घुड़सवार और श्वान दल के लिए यह भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो गई है जबकि परीक्षा अगले महीने में आयोजित किए जाने की संभावना है। constable recruitment

यह परीक्षा इस बार आॅनलाइन न होकर के ओएमआर आधारित आॅफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन कर दिए हैं उन्हें भी दोबारा आवेदन करना होगा। लेकिन उन्हें इसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। पिछली बार आवेदन करने वाले वो अभ्यर्थी जिनका आवेदन रद्द कर दिया गया था वो इस बार शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here